Champions Portal MSME (champions.gov.in) – चैंपियंस पोर्टल की जानकारी हिंदी में (Details in Hindi)

champions.gov.in – चैंपियंस पोर्टल MSME द्वारा लांच किया गया एक नया सरकारी पोर्टल है। CHAMPIONS Portal का फुल फॉर्म है Creation and Harmonious Application of Modern Processes for Increasing the Output and National Strength. यह Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises के द्वारा शुरू की गयी है। इसका उद्देस्य है भारत के लघु और माध्यम उद्योग को देश और विदेश में बड़े स्तर पर व्यापर करने की सुविधा देना। Check Nirvik Yojana डिटेल्स इन हिंदी।

Champions Portal Benefits in Hindi – चैंपियंस पोर्टल के लाभ

  • चैंपियंस पोर्टल की मदद से कोरोना महामारी के वक़्त उद्योगों को मदद मिलेगी।
  • लघु उद्योग श्रमिक, पैसे और आवाजाही की व्यवस्था आसानी से कर पाएंगे।
  • PPE, मास्क और मेडिकल इक्विपमेंट बनाने के अवसर का लाभ उनको मिलेगा।
  • अच्छे काम करने वाले उद्योगों को पहचाना जायेगा और उन्हें चैंपियन बनाया जायेगा।

Champions Portal Uses – चैंपियंस पोर्टल की विशेषताएं हिंदी में

भारत सरकार के MSME चैंपियंस पोर्टल की जानकारी यहाँ हिंदी में दी गयी है। जानिये की चैंपियंस पोर्टल की क्या खासियत है और इसके इस्तेमाल कैसे करना है।

  • Access information
  • Register grievance/suggestions / seek information
  • Track the status of complaints
  • Locate Champions Control Rooms across the country

ऊपर दी गयी सभी सुविधाएँ MSME चैंपियंस पोर्टल पर दी जा रही है।

Champions Portal Registration Form Online – चैंपियंस पोर्टल पंजीकरण

चैंपियंस पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स जानकारी यहाँ दी गयी है। जानिये की चैंपियंस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे होगा –

  • चैंपियंस पोर्टल के होमपेज पर जाएँ – http://champions.gov.in/MyMsme/grievance/COM_Grievance_Welcome.aspx.
  • वहां आपको ऊपर मेनू में रजिस्टर ग्रीवांस का लिंक मिलेगा।
  • उसपर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोले।
  • वहां पर Grievance/Suggestion/Guidance REGISTRATION FORM खुलेगा।
  • अपने रजिस्ट्रेशन की जानकारी वहां डालिये।
  • ग्रीवांस का प्रकार और यूजर का प्रकार चुनिए।
  • नीचे अपने कांटेक्ट डिटेल जमा करिये।
  • फॉर्म सबमिट करे रजिस्ट्रेशन समाप्त करें।

तो ऊपर दिए गए तरीके से आप आसानी से चैंपियंस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

Champions Portal Eligibility Details – चैंपियंस पोर्टल के लिए पात्रता

अगर आप यहाँ दिए गए पात्र सूची डिटेल्स में से कोई एक हैं , तो आप चैंपियंस पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं –

  • Association
  • MSME Unit
  • MSME Employees
  • Government Officials
  • Would be Entrepreneur
  • Individual and others.

Documents Required for Champions Portal Application

चैंपियंस पोर्टल पर अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए यह जानकारी आपको देनी होगी –

  • आवेदक का नाम
  • राज्य और जिले की जानकारी
  • एड्रेस और पिन कोड
  • ईमेल एड्रेस
  • मोबाइल नंबर

ये सभी जानकारी जमा करे और आज ही चैंपियंस पोर्टल रजिस्ट्रेशन करें।

Champions Portal Status Check – Grievance/Complaint Status

चैंपियंस पोर्टल पर स्टेटस चेक करने के लिए यह तरीके इस्तेमाल करें –

  • http://champions.gov.in/MyMsme/grievance/IGMS_ViewStatus.aspx पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर VIEW GRIEVANCE STATUS HERE का ऑप्शन मिलेगा।
  • वहां अपने शिकायत नंबर को डालें।
  • वेरिफिकेशन कोड लिखें और फॉर्म जमा करे
  • आपके चैंपियंस पोर्टल स्टेटस की जानकारी आपको मिल जाएगी।

Champions Portal Summary in Hindi

पोर्टल का नामचैंपियंस पोर्टल
मंत्रायलMSME
आधिकारिक वेबसाइटhttps://champions.gov.in
कब शुरू हुई ?12 मई 2024
किसने शुरू किया ?भारत सरकार ने
लाभार्थीलघु एवं माध्यम उद्योग
Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *