छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 आवेदन ऑनलाइन | CG Saur Sujala Yojana PDF Form

CG Saur Sujala Yojana Apply Online | Saur Sujala Yojana PDF Form | Chhattisgarh Sujala Yojana PDF | Saur Sujala Yojana in Hindi | CG Saur Sujala Yojana Documents | Saur Sujala Yojana Pump Type | CG Saur Sujala Yojna 3 HP Pump | Sujala Yojana 5 HP Pump | Saur Sujala Yojana Registration Online | CG Saur Sujala Yojana Eligibility

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना: ऑफलाइन / ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता नियम, व आवश्यक दस्तावेज सूची -: छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने किसानो के लिए एक योजना लेकर आएं है जो किसान बहन भाइयों को जरूर पता होना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना (CG Saur Sujala Yojana) को शुरू किया है। यह योजना शुरू करना छत्तीसगढ़ सरकार के लिए जरूरी भी थी क्योंकि किसान को खेती करने में अनगिनत मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

यह देश के लिए अन्न को उगाता है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी में भी वही फसता है। किसी कारण बारिश नहीं होती तो उनकी खेती पर असर पड़ता है किसी कारण ज्यादा बारिश हो जाती है तो भी फसल पर असर पड़ता है। उनके लिए खेती करना एक बड़ा ही मेहनत का काम होता है।

Also check – TCS Ultimatix Login

What is Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2024?

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 क्या है? – आप ने बहुत सारी खबरों में पड़ा होगा कि एक किसान ने आत्महत्या कर ली। क्योंकि फसल ख़राब होने  पर वह बैंक से लिया गया लोन नहीं चुका पातें है और भविष्य में उन पर ब्याज बढ़ता ही रहता है। हमारे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में किसानों की बहुत बड़ी मेहनत है इसलिए हमे किसानों को इज़्जत देनी चाहिए।

इस योजना का नाम छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना (Chhattisgarh Saur Sujala Yojana) है। CG Saur Sujala Yojana 2024 में छोटे और बड़े किसानो दोनों को फायदा होगा। जैसा की हम सब जानते है कि खेती करने के लिए किसान को सिंचाई की जरूरत पड़ती है ताकि फसल की पैदावार अच्छी हो। खेत में सिंचाई करना एक महत्वपूर्ण कदम है।

सीजी सौर सुजला योजना (CG Saur Sujala Yojana) में 3 एचपी और 5 एचपी के सौर ऊर्जा पंप को सिंचाई के लिए किसानो को वितरित करेगी। 5 एचपी वाले पंप बड़े किसानो को दिए जायेंगे जबकि 3 एचपी वाले पंप छोटे किसानो को दिए जायेंगे। 3 एचपी वाले पंप की लागत लगभग 3 .5  लाख है और 5 एचपी पंप की लागत 4 .5 लाख है। यह सिंचाई पंप किसानो को रियायती दरों पर उपलब्ध कराय जायेंगे। हमारी इस पोस्ट में बने रहिए और जानिए आप कैसे छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना से फायदा ले सकते हो।

Benefits Given under CG Saur Sujala Yojana 2024

सीजी सौर सुजला योजना 2024 के लाभ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई किसानों के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी सिद्ध हुई है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा प्रदान किये जानें वाले लाभों की सूची नीचे दी गई है।

  • छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना से किसानों को खेती करने में आसानी होगी।
  • वह बारिश के सही समय पर होने का इंतजार नहीं करेंगे।
  • यह एक नई टेक्नोलॉजी के साथ काम करेगी।
  • किसानों को 3 एचपी और 5 एचपी के सौर ऊर्जा पंप रियायती दरों पर उपलब्ध होंगे।
  • छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना से किसानों को आने वाले 2 सालों में 51000 का फायदा मिलेगा।
  • छोटे किसनों को ज्यादा रियायतें दी जाएंगे और बड़े किसानों को कम रियायतें दी जाएँगी।
  • छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण इन पंपों को किसानों के खेतों में लगाएगा और उसकी देखभाल भी करेगा। यह किसान के लिए एक बहुत बड़ा लाभ है।
  • जिन किसानों के पास अभी तक बिजली की सुविधा नहीं है उनके लिए सौर पंप की सुविधा पहले उपलब्ध होगी।

Saur Sujala Yojana Chhattisgarh 2024 Eligibility

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए पात्रता – इस CG Saur Sujala Yojana के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो पहले नीचे इस योजना हेतु जरुरी पात्रता नियमों को जरूर पढ़ें।

  • यह योजना छोटे किसान मध्यम किसान पर बड़े किसानों के लिए ही है।
  • यह किसान सभी छत्तीसगढ़ के होना चाहिए।
  • जिन किसानों के पास बिजली नहीं है उनको छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में प्राथमिकता दी गई है।

List of Documents for Saur Sujala Yojana Chhattisgarh

सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ के लिए दस्तावेज – अगर आप सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको आवेदन पत्र के साथ नीचे दिए दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

  • खेत के मालिक का पहचान पत्र होना चाहिए।
  • खेत के मालिक का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • खेत के सारे कागजात होने चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद का मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Apply Offline for CG Saur Sujala Yojana 2024

सीजी सौर सुजला योजना ऑफलाइन आवेदन – इस CG Saur Sujala Yojana के लिए आवेदन करने के 2 तरीकें हैं। पहला ऑनलाइन तथा दूसरा ऑफलाइन। नीचे हम पहले ऑफलाइन विधि बता रहे हैं।

  • “सौर सुजला योजना फॉर्म (Saur Sujala Yojana PDF Form)” आवेदक कृषि कार्यालय या जिला कार्यालय से ले सकता है।
  • फॉर्म लेने के बाद उसमे पूछी गई सारी जानकारी को आपको भर देना है।
  • उसमे अपने दस्तावेजों जोड़ना है।
  • फिर उसे कार्यालय में जाकर जमा करना है।

Online Apply for Saur Sujala Yojana Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन – Chhattisgarh Saur Sujala Yojana के लिए अगर आप ऑनलाइन विधि से आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे प्रक्रिया दी गई है।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का ऑनलाइन आवेदन बहुत हो आसान है। अगर किसान को सरकार की मदद मिल रही हो तो उन्हें जरूर लेनी चाहिए। आपको आवेदन करने से पहले बताय गए सरे दस्तावेजों को अपने पास रख लेना है। उसके बाद नीचे दिए गए साधारण से स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

  2. क्लिक के बाद आपको नीचे बाईं तरफ पर रजिस्ट्रेशन का बॉक्स दिखाई दे रहा होगा। यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन करना है।

  3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिल जायेगा।

  4. इसमें आपको सारी जानकारी फॉर्म के अनुसार भरनी है। जानकारी बिलकुल सटीक होना चाहिए ताकि आपका आवेदन को स्वीकार किया जा सके।

  5. जानकारी भरने के बाद आपका आवेदन हो जायेगा।

  6. अगर आप छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का ऑनलाइन आवेदन को डाउनलोड करना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करें


आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद आपको इसे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा। विभाग में जमा करने के बाद अधिकारी द्वारा आपको एक पावती भी दी जाएगी जिससे आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। आपका आवेदन स्वीकृत होने के बाद विभाग द्वारा रियायती दरों पर सौर ऊर्जा पंप प्रदान किये जायेंगे। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको योजना के स्टेटस के बारे में अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना मिल जाएगी।

TalkShubh.Com पर आने के लिए आपका धन्यवाद्। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें।