Wednesday, March 29th, 2023

CG संचार क्रान्ति योजना 2022 आवेदन PDF फॉर्म व लाभार्थी सूची | Sanchar Kranti Yojana Free Mobile Form, Beneficiary List

Ads

Sanchar Kranti Yojana List | Sanchar Kranti Yojana Beneficiary List | Sanchar Kranti Yojana Labharthi Suchi 2022 | Sky.Cgstate.Gov.In Login | Sanchar Kranti Yojana Mobile Unlock Code | Sanchar Kranti Yojana Mobile Model Name | Sanchar Kranti Yojana Chhattisgarh | Sanchar Kranti Yojana Mobile Price | Sanchar Kranti, Cg Sky

Chhattisgarh Sanchar Kranti Yojana – SKY: Data Apply Online / Registration, Required Documents, Beneficiary List = आप सभी का स्वागत है हमरी इस पोस्ट में। आज हम छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक योजना लेकर आये हैं जिसमे हम इस योजना से सम्बंधित पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे। इस योजना को छत्तीसगढ़ की सरकार ने शुरू किया है जिसका नाम छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना 2022 (Chhattisgarh Sanchar Kranti Yojana – SKY 2022) है। जैसे की हम देख ही रहे हैं की आज की दुनिया किस प्रकार से मोबाइल फोन से जुड़ी हुई है।

अगर हम आज के समय की बात करें तो आपको हर एक व्यक्ति के पास फोन मिलेगा। क्योंकि हमे सुविधा मोबाइल पर हर प्रकार की सुविधा मिल जाती है। हम मोबाइल के जरिये अपनी पढ़ाई भी कर सकते हैं और किसी से बात भी कर सकते हैं। कोरोनावायरस के बाद ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू हो गई है। हम इन बातों से अंदाजा लगा कि आज के समय में स्मार्टफोन होना कितना जरूरी है। इसीलिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने सीजी संचार क्रांति योजना 2022 (CG Sanchar Kranti Yojana 2022) को आरम्भ किया है।

What is CG Sanchar Kranti Yojana 2022

क्या है छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना 2022? = इस योजना को शुरू करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि बहुत से छत्तीसगढ़ के लोग स्मार्ट फोन खरीदने में असमर्थ है। उनके पास फोन का न होना उन्हें एक बहुत बड़ी सुविधा से और साथ ही वह एक बेहतरीन अवसर का नुकसान हो रहा है। छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना में सबसे ज्यादा गरीब परिवारों को फायदा होगा।

सीजी संचार क्रांति योजना (CG Sanchar Kranti Yojana) में लगभग 50 लाख लोगों को स्मार्ट फोन मिलेगा। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह स्मार्ट फ़ोन बिलकुल निःशुल्क बाटें जायेंगे।

इसके साथ ही 1 हजार से ज्यादा आबादी वाले गाँव में 40 लाख महिलाओं को और शहर में 5 लाख गरीब महिलाओं को यह स्मार्ट फोन मिलेगा।

छत्तीसगढ़ के 5 लाख छात्रों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस पोस्ट को पूरा पड़ना है और ध्यान से पड़ना है। ताकि आप इस योजना का लाभ लेने में कहीं रह न जाओ। नीचे हमने इस योजना से जुड़े हर पहलु पर चर्चा की है।

Imp Points of CG Sanchar Kranti Yojana 2022

छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना की महत्वपूर्ण बातें = इस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जानकार आप छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना के लिए आवेदन करने के लिए विवश हो जाओगे। छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना में आवेदन करने से पहले इसके महत्वपूर्ण बातों को जरूर पढ़ें। नीचे महत्वपूर्ण बातों की सूची दी गई है।

  • छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना में बालोद क्षेत्र के 2919 बीपीएल परिवार धारक को स्मार्ट फोन निःशुल्क दिए जायेंगे।
  • जो इस योजना के पात्र है उनके पंजीयन और चिन्हांकन के लिए स्थानीय कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है वह इन कर्मचारियों से मिल सकता है।
  • छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना का प्रयास है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फ्री में स्मार्ट फोन देना और इंटेरनेट की सुविधा से वह दुनिया से जुड़ सकें।
  • छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना में परिवार की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन दिया जायेगा।
  • अगर परिवार में महिला मुखिया नहीं है तो 18 से 60 साल के बीच में जो भी महिला होगी उसे स्मार्ट दिया जायेगा।
  • अगर 18 से 60 साल के बीच में कोई महिला नहीं है तो  स्थान पर इसी उम्र के बीच वाले सबसे वरिष्ठ सदस्य को यह स्मार्ट फोन दिया जायेगा।
  • इस योजना का पूर्ण  संचालन के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा गरीब रेखा से नीचे वाले व्यक्तियों का चयन होगा।
  • इस छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना के जरिये 2000 ग्राम पंचायतों ऑप्टिकल फाइबर के नेटवर्क के जरिये जोड़ा जायेगा।
  • बीपीएल धारक परिवार को छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना में पंजीयन करवाना आवश्यक है।

Get Free Mobile Internet Data under CG-SKY 2022

मिलेगा मुफ्त इंटरनेट मोबाइल डाटा = सरकार के द्वारा बताया जा रहा है कि इस स्मार्ट फोन में अनेक विशेषताएं होंगी। छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना (CG Sanchar Kranti Yojana) के तहत वितरित किये जाने वाले फोन में 1GB RAM और 1.2 गीगाहटर्ज का प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही 8 जीबी का स्टोरेज और 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। मोबाइल की स्क्रीन 4 इंच तक हो सकती है।

  • सरकार मोबाइल बाँटने के साथ एक महीने तक है डाटा भी फ्री दे सकती है।  लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा ऐसी कोई सूचना नहीं आई है।
  • चरण एक के लिए चुने गए गाँव को पता करना के लिए यहाँ क्लिक करें

Eligibility Norms for CG Sanchar Kranti Yojana SKY 2022

क्या हैं छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना हेतु आवेदन के लिए पात्रता शर्तें = इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केवल एक ही पत्रता को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बनाया है। वह है कि आवेदक का छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदक का गरीब होना जरूरी है। इसके आलावा इसकी कोई पात्रता नहीं है।

Documents List for Sanchar Kranti CG-SKY 2022

कौन-कौन से दस्तावेज छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना हेतु आवश्यक हैं = छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना के लिए आपको कुछ दास्तावेज की जरूरत पड़ेगी। उन तमाम दास्तावेजों को हमने आपके सामने नीचे बताया गया है।

  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
  • बीपीएल प्रमाण पत्र है।

इन सभी दास्तावेजों के साथ आप इस छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना के लिए आवेदन कर सकते हो।

Apply Online / PDF Form for CG Sanchar Kranti Scheme 2022

क्या है छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया = अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हो और एक स्मार्ट फोन को फ्री में लेना चाहते हो तो आपको इस योजना में जरूर आवेदन करना चाहिए। आपने ऊपर पढ़ा होगा कि आज के समय में स्मार्ट फोन की कितनी जरूरत है। इसलिए आवेदन करने से पहले अपने सारे दास्तावेजों को अपने साथ में रख लीजिये।

  1. आवेदन करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर जाना होगा। लेकिन वहां से आपको आवेदन करने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाएँ।

  2. आपको इस आवेदन पत्र का A4 साइज के कागज़ में प्रिंटआउट निकल लेना है।

  3. उसके बाद इस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी को भरना है। जैसे आधार कार्ड संख्या, बैंक खाता की जानकारी, वोटर आईडी संख्या आदि की जानकारी देनी होगी।

  4. पूरी जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है।

आवेदन पत्र के साथ आपको सभी आवश्यक दस्तावेज भी लगाने होंगे। यदि आपने पहले आवेदन किया है तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से लाभार्थी सूची देख सकते हैं। इस योजना की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Chhattisgarh Sanchar Kranti Yojana SKY Beneficiary List 2022

CG-Sanchar-Kranti-Yojana-SKYDownload

TalkShubh.Com पर आने के लिए आपका धन्यवाद्। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें।

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.