Bihar Society Registration Online -NGO/सोसाइटी पंजीकरण

बिहार में सोसाइटी रजिस्ट्रेशन या फर्म रजिस्टर करने के लिए https://biharregd.gov.in/ नाम से वेबसाइट है। ऑनलाइन सोसाइटी रजिस्ट्रेशन या NGO पंजीकरण करने के लिए निबंधन कार्यालय के कुछ दिशानिर्देश होते हैं। सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट १९९१ और सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट १८६० (1860) के अनुसार बनाये गए नियम फॉलो करते हुए नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन या गैर सरकारी संगठन पंजीकरण होगा।

यहाँ आपको सोसाइटी रजिस्ट्रेशन फीस, आवेदन या निबंधन फॉर्म, एप्लीकेशन फॉर्मेट, सोसाइटी एक्ट और अन्य जानकारी दी जाएगी।

Check bihar society registration in Hindi here.

चेक करे – किसान पंजीकरण और बेरोजगारी भत्ता आवेदन ऑनलाइन

Bihar NGO , Firm and Society Registration and Amendment

रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के वेबसाइट पर बिहार में सोसाइटी या फर्म का रजिस्ट्रेशन होता है। इसके लिए चार तरह की सुविधाएं मौजूद हैं –

  • Bihar Society Registration
  • Bihar Society Amendment
  • Bihar Firm Registration
  • Bihar Firm Amendment

Society registration in Bihar

बिहार में ऑनलाइन सोसाइटी पंजीकरण के लिए यह तरीका इस्तेमाल करे –

  • सोसाइटी रजिस्ट्रेशन मेमोरेंडम तैयार करना होता है।
  • सोसाइटी मेमोरेंडम को समिति का प्रस्ताव भी कहते हैं।
  • सोसाइटी by-law या resolution बनायें।
  • जनरल बॉडी मीटिंग प्रोसीडिंग लिखे।
  • उसके बाद कार्यकारिणी के सभी मेंबर या सदस्य के प्रमाण पत्र और जानकारी एकजुट करे।
  • ऑफिस सर्टिफिकेट और ऑफिस के बिल्डिंग की सभी जानकारी चाहिए होगी।
  • इसके बाद सोसाइटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करके उसमे जानकारी लिखें।
  • सभी प्रमाण पत्र संलग्न करें और बिहार सरकार निबंधन कार्यालय में जमा करा दें।

Details About Bihar Society Registration in Hindi

सेवा का नामबिहार सोसाइटी रजिस्ट्रेशन
माध्यमऑनलाइन पंजीकरण https://biharregd.gov.in/ द्वारा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://biharregd.gov.in/Society/
Home.aspx
बिहार सोसाइटी रजिस्ट्रेशन फॉर्मhttps://biharregd.gov.in/Society/
Online/OnlineRegistration.aspx
संस्थापकबिहार सरकार, निबंधन डिपार्टमेंट
नियम प्रणालीबिहार सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860
बिहार सोसाइटी रजिस्ट्रेशन फीसरजिस्ट्रार को रजिस्ट्रेशन के लिए पचास रूपये की फीस देनी होती है। साथ ही अन्य जरुरत अलग समय पर अलग अलग फीस देनी होती है। यह रजिस्ट्रेशन फीस मामूली अमाउंट की होती है।
सोसाइटी रजिस्ट्रेशन इन बिहार

Bihar NGO/Firm/Society Registration Form (in Hindi)

बिहार सोसाइटी आवेदन पत्र या रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे –

  • http://registration.bih.nic.in/ पर बिहार संस्था निबंधन या NGO निबंधन के लिए जाएँ।
  • वहां इ सर्विसेज लिंक पर क्लिक करें।
  • e-filing (society Registration) ऑप्शन पर जाएँ।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर अकाउंट बनाये।
  • बिहार में संस्था या फर्म की जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लिखें।
  • सभी मेंबर की जानकारी आवेदन पत्र में डालें।
  • सोसाइटी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करे।
  • सोसाइटी रजिस्ट्रेशन फीस के लिए ऑनलाइन पेमेंट या चालान में से एक चुने।
  • पेमेंट के बाद आवेदन का रिफरेन्स नंबर या एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा।
  • वेरिफिकेशन होने के बाद बिहार सोसाइटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Documents Required for Society Registration

बिहार सोसाइटी पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज की सूची –

  • Memorandum of Association
  • By-Laws
  • Copy of Proceeding (General Body Meeting)
  • All Member’sID Proof
  • Office Certificate
  • Photo of Office Building With Official Board

Bihar Society Registration Status / Firm Registration Status

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बिहार रेगड़ वेबसाइट पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। सोसाइटी एप्लीकेशन नंबर से आप आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

बिहार सोसाइटी आवेदन की स्थिति या पंजीकरण स्थिति देखने के लिए यह करें –

  • https://biharregd.gov.in/ सोसाइटी के लॉगिन पेज पर जाएँ।
  • https://biharregd.gov.in/Society/Online/OnlineLogin.aspx पर क्लिक करके अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालें।
  • लॉगिन करने के बाद आपका सोसाइटी आवेदन वहां दिखेगा।
  • सोसाइटी आवेदन की स्थिति देखने के लिए चेक स्टेटस पर क्लिक करें।
  • आपके आवेदन की स्थिति वहां बता दी जाएगी की स्वीकार हुआ है या नहीं।

Society Registration Act 1860 in Hindi – Eligible type of registrations

बिहार में सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट १८६० के अंतर्गत सोसाइटी या फर्म का पंजीकरण होता है। यहाँ सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट की जानकारी हिंदी में दी गयी हैं।

सोसाइटी एक्ट १८६० के अनुसार इन सभी तरह के सोसाइटी रजिस्टर होने के लिए पात्र हैं –

  • धर्मार्थ समाज
  • सैन्य अनाथ निधि समाज की स्थापना
  • विज्ञान के प्रचार के लिए स्थापित समाज
  • साहित्य, या निर्देश के लिए ललित कला, उपयोगी ज्ञान का प्रसार, राजनीतिक शिक्षा का प्रसार, पुस्तकालयों की नींव या रखरखाव या सदस्यों के बीच सामान्य उपयोग के लिए पठन-पाठन या जनता के लिए खुला या सार्वजनिक संग्रहालयों और चित्रों और कला के अन्य कार्यों के दीर्घाओं, प्राकृतिक इतिहास, यांत्रिक और दार्शनिक आविष्कार, उपकरण, या डिजाइन का संग्रह

Download Society Act 1860 rules and regulations here at mca.gov.in .

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *