बिहार छत पर बागवानी योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन | Rooftop Gardening Scheme Apply

Bihar Rooftop Gardening Scheme 2024 | Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024 | Apply Online for Rooftop Gardening | Chhat Par Bagvani PDF Form | Apply Online Chhat Bihar Chhat Par Bagwani Yojana | Chhat Par Bagwani Scheme PDF Download

बिहार राज्य के जो किसान बागवानी करने के इच्छुक हैं उनके लिए हमारे इस आर्टिकल में बहुत अच्छी खबर है। अपने आज के आर्टिकल के माध्यम से हम बागवानी प्रेमी बिहार राज्य के नागरिकों के लिए एक नई योजना की जानकारी लेकर आए हैं। ऐसी योजना का नाम है छत पर बागवानी योजना 2024 यानी रूफटॉप गार्डानिंग स्कीम 2024

राज्य के जो किसान बागवानी में अपनी दिलचस्पी रखते हैं इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके कार द्वारा आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं। बिहार राज्य के नागरिक पर बागवानी करके कमाई शुरू करना चाहते हैं उनके लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र जमा कर रखे आप हर महीने अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते हैं। अपने आज के आर्टिकल के जरिए हम आपको बिहार छत पर बागवानी योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं।

Bihar Rooftop Gardening Scheme 2024

पिछले 2 वर्षों में देश में कोरोनावायरस महामारी के कारण लाखों युवाओं ने रोजगार खोया है। इसके साथ-साथ बड़े बड़े उद्योगों तथा व्यवसाय में भी खासा नुकसान देखने को मिला है। रोजगार की समस्या दिन प्रतिदिन बिहार राज्य में अपने पांव पसारती ही जा रही है। आलम यह है कि राज्य के नागरिकों को दैनिक मजदूरी प्राप्त करने वाले कार्यों को करने के लिए भी अपना राज्य छोड़कर दूसरे राज्यों में प्रवास करना पड़ रहा है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य सरकार द्वारा छत पर बागवानी योजना 2024 को शुरू किया गया है।

राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द युवाओं के पलायन को रोका जा सके। इस दिशा में पहले ही बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय योजना को लागू कर दिया गया था। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए बिहार कृषि मंत्रालय द्वारा रूफ टॉप गार्डनिंग स्कीम को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके राज्य के बेरोजगार नागरिक घर पर ही रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। अपनी छत पर फूलों तथा वृक्षों को उगाकर बागवानी के जरिए अच्छी खासी मासिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। यहां योजना राज्य के रोजगार नागरिकों के लिए एक सोनारा पैसे कमाने का अवसर है।

Eligibility for Bihar Chhat Par Bagwani Yojana

बिहार राज्य के जो नागरिक बागवानी की इच्छा रखते हैं तथा अपने छत पर फूल या फलों के वृक्षों को लगाना चाहते हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पहले की नीचे दी गई पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

  • अक्षय के नागरिकों के पास अपना घर है या फिर वह किसी अपार्टमेंट में रहते हैं जहां उनके पास खाली स्थान उपलब्ध है इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपने घर की छत पर लगभग 300 वर्ग फुट से ज्यादा की जगह खाली होनी चाहिए।
  • जो नागरिक अपार्टमेंट में रहते हैं तो उनकी का पंजीकरण होना अनिवार्य है।
  • अपार्टमेंट में रह रहे नागरिकों को अपनी छत पर बागवानी करने के लिए पहले अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट एनओसी प्राप्त करनी होगी।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति बिहार राज्य का ही मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • छत पर बागवानी करने के इच्छुक नागरिकों को घर का 75% अधिकार का प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा।

Reservation Norms under Rooftop Gardening

बिहार छत पर बागवानी योजना 2024 के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस योजना के तहत आरक्षित श्रेणियों को दिया जाने वाला लाभ की जानकारी नीचे बिंदुओं के माध्यम से बताई गई है।

  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए 30% तक का आरक्षण दिया गया है।
  • इसके साथ साथ अनुसूचित जाति के नागरिकों के लिए 16% आरक्षण तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिकों के लिए 1% का आरक्षण तय किया गया है।
  • बिहार सरकार द्वारा समय-समय पर आरक्षण के लिए नीतियों तथा दिशानिर्देशों को परिवर्तित भी किया जाता है।

ऊपर बताए गए बिंदुओं के माध्यम से आप छत पर बागवानी योजना 2024 के अंतर्गत आरक्षण के प्रतिशत की जानकारी प्राप्त तो कर चुके होंगे। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ अन्य शर्तें नीचे बताई गई है।

  • बिहार राज्य का एक नागरिक अपने घर की छत पर अधिकतम दो बागवानी की इकाइयां लगा सकता है।
  • अपार्टमेंट में बागवानी करने वाले नागरिकों को अपनी छत पर अधिकतम 5 इकाइयां लगाने की परमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • बिहार राज्य के इच्छुक नागरिक इसके तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करके सब्सिडी राशि को प्राप्त कर सकते हैं।

Area for Rooftop Gardening (Bagwani Yojana)

जो नागरिक अपने घर पर छत पर बागवानी के जरिए अपने मासिक आमदनी शुरू करना चाहते हैं उन्हें नीचे बताए गए सभी मापदंडों को अवश्य ही पूरा करना होगा।

  • पोर्टेबल खेती प्रणाली (40 वर्ग फुट का बढ़ता क्षेत्र + 30 वर्ग फुट पैदल चलने वाला क्षेत्र) – 3
  • जैविक बागवानी किट(1 मात्रा/3 माह) – 4
  • पीएसटी (प्लास्टिक) ट्रे के साथ – 15
  • फलों का थैला (22 इंच X 22 इंच X 24 इंच) – 10
  • फल पौधे – 10
  • सैपलिंग ट्रे(2 ट्रे/सीजन) – 3
  • हाथ स्प्रेयर – 1
  • खुर्पी – 2
  • कृषि विशेषज्ञ और प्रशिक्षण का ऑन-साइट सहायता दौरा (1 वर्ष में 24 बार) – 24
  • माल ढुलाई और स्थापना – 1

Apply Online for Bihar Chhat Par Bagvani Yojana


बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे प्रदान की गई है।

  1. बिहार राज्य के जो नागरिक छत पर बागवानी योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  2. वेबसाइट का पेज आपकी स्क्रीन पर खुलने के बाद आपको “Agree and Continue” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  3. ऊपर बताए गए विकल्प पर क्लिक करते ही आप की स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा।

  4. अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियों को सही सही भरना होगा।

  5. पूरा आवेदन पत्र भरने के बाद आपको इसके साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। 

  6. पूरा आवेदन पत्र भरने के बाद सबमिट बटन दबाकर अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर दें।

  • ऊपर बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करके आप बिहार छत पर बागवानी योजना 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद तथा इसका स्वीकृत होने के बाद लाभार्थी नागरिक के बैंक अकाउंट में सरकार सीधे पैसे भेज देगी। योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को बिहार कृषि विभाग के माध्यम से ₹25000 की राशि प्रदान की जाएगी।

Subsidy Amount under Rooftop Gardening

बिहार छत पर बागवानी योजना 2024 के अंतर्गत चयनित नागरिकों को राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी राशि उनके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी। योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी राशि छत पर बागवानी कर रहे नागरिकों को उनके पेड़ों की हानिकारक कीट से सुरक्षित रखने के लिए प्रदान की जाएगी।

  • जिन नागरिकों के पास अपनी छत पर 300 वर्ग फुट से अधिक जगह होगी उन्हें सरकार की तरफ से ₹25000 सब्सिडी राशि दी जाएगी।
  • इसके साथ साथ बागवानी करने के लिए सरकार के द्वारा 50% की दर से अनुदान राशि भी प्रदान की जाएगी।
  • इस सब्सिडी राशि से बागवानी कर रहे नागरिक विभिन्न प्रकार के संसाधनों को खरीद सकते हैं।
  • बागवानी के लिए आवश्यक वस्तुएं जैसे खुरपी, कीटनाशक, ट्रे, सब्जी तथा फूलों के बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि खरीद सकते हैं।
  • अपना घर होने की दशा में राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को केवल 300 वर्ग फुट में एक यूनिट लगाने हेतु परमिशन दी जाएगी।

Check Status for Bihar Rooftop Gardening

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपको रसीद का प्रिंट आउट अवश्य ले लेना है। इस रसीद में आपको एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा। इस नंबर के जरिए आप भविष्य में अपने आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। अपने आवेदन का ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक करने के लिए कृपया नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर हो फिर से विजिट करना होगा।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Get Status” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर दी हुई जगह में आपको अपना “Application Number” भरना होगा।
  • आवेदन संख्या ऑनलाइन पेज के दी हुई जगह पर भरने के बाद आपको “Submit” बटन दबाना होगा।
  • ऊपर बताए गए बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर “Application Status” दिख जाएगा।

ऊपर बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करके आप बिहार छत पर बागवानी योजना 2024 के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आप को आवेदन पत्र में सभी जानकारियां सही-सही भरनी होंगी। यदि विभाग के अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र अथवा दस्तावेजों में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो विभाग को यह पूरा अधिकार होगा कि वह आपके अनुरोध को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दें।

राज्य के नागरिक छत पर बागवानी के जरिए हर महीने एक अच्छी-खासी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना एक वरदान के रूप में सामने आई है। राज्य के नागरिक अपने घर की छत पर फल, फूल, सब्जियां आदि के वृक्ष लगाकर अपनी कमाई घर से ही शुरु कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया बिहार राज्य के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।