भावांतर योजना पंजीयन लिस्ट – मध्य प्रदेश इ उपार्जन पोर्टल

भावांतर योजना मध्य प्रदेश सरकार की योजना है जिसके अंतर्गत सरकार किसानों को उचित मूल्य पर फसल का पैसा मिलने की योजना बनायीं गयी है। भावांतर योजना के अंतर्गत न्यूनतम मूल्य और बिक्री के कीमत के बीच के अंतर को सरकार द्वारा किसानो को दिया जाता है। यदि आपने भावांतर योजना पंजीयन नहीं कराया है, तो आपका नाम भावांतर योजना लिस्ट 2024 में नहीं होगा। इस कारण हम आपको यह बता रहे है की अपना नाम भावान्तर योजना पंजीयन सूची में कैसे डाले।

Bhavantar Yojana Panjiyan List Me Naam Add Kare – भावांतर योजना पंजीयन लिस्ट में नाम जोड़े

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन कैसे होगा ?

  • सबसे पहले भावांतर भुगतान योजना पोर्टल पर जाएँ।
  • वहां ऑनलाइन पंजीयन करने की व्यवस्था है।
  • प्राथमिक कृषि सहकारी संसथान से भी पंजीकरण हो सकता है।
  • पंजीयन लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड नंबर डालें।
  • अपना मोबाइल नंबर जमा करें।
  • बैंक खाते की जानकारी दें।
  • ई-उपार्जन पोर्टल और भावांतर भुगतान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।
  • इस योजना का पंजीयन मुफ्त है। इसका कोई पैसा नहीं लगता है।
  • भूमि और बोनी की जानकारी देनी होगी तभी मुख्यमंत्री भावांतर योजना पंजीयन होगा।
  • पंजीयन होने के बाद आपको किसान कोड मिलेगा।

MP Bhavantar Bhugtan Panjiyan Details – MP भावांतर भुगतान पंजीयन लिस्ट की जानकारी हिंदी में

योजना का नाममध्य प्रदेश मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना
सेवा का नामपंजीयन लिस्ट की जांच
आधिकारिक पोर्टलई उपार्जन पोर्टल
आधिकारिक वेबसाइटhttp://mpkrishi.mp.gov.in/
पंजीयन की जांच कैसे करें?किसान कोड से पंजीयन की जांच करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *