भारत मे वोट कैसे करें (How to Vote in India)?

आपको यदि वोट डालना है तो इसके लिए आपका नाम वोटर लिस्ट मे होना चाहिए । जब भी चुनाव होता है तो उसके लिए कौन वोट डाल सकता है इसकी एक वॉटर्स लिस्ट बनती है । अगर आप जानना चाहते हैं की वोट कैसे डालते हैं तो यहाँ दी गई जानकारी पढ़ें और जाने की वोट डालने का क्या तरीका है । भारत मे वोट डालने के लिए आपको पहले अपना नाम इलेक्टरल रोल मे कन्फर्म करना पड़ता है । उसके बाद इवीएम मशीन या बैलट पेपर से वोट कर सकते हैं ।

How to Vote in India – भारत मे वोट कैसे करें ?

भारत मे वोट करने के लिए यहाँ बताए गए चरणों का पालन करें –

  1. electoralsearch.in पर जाइए और अपना नाम वोटर लिस्ट मे देखिए

    भारत मे वोट डालने के लिए सबसे पहले आपका नाम वोटर लिस्ट मे कन्फर्म करना होता है । इसके लिए आपको सरकार की वेबसाईट electoralsearch.in पर जाना है और वहाँ अपना नाम चेक करना है ।

  2. https://affidavit.eci.gov.in/ पर प्रत्याशी का लिस्ट देखें

    अब आप https://affidavit.eci.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं की जिस चुनाव मे आप वोट डालना चाहते हैं उसमे कौन कौन से उम्मीदवार हैं और उनकी जानकारी ले सकते हैं ।

  3. अपना पोलिंग बूथ खोजें

    अब आपको चेक करना है की आपका पोलिंग बूथ कौन सा है । पोलिंग बूथ वह जगह होती है जहां पर चुनाव का वोट डालने का प्रबंध चुनाव आयोग द्वारा किया जाता है । इसके लिए 1950 डायल करें और जानकारी ले ।

  4. पोलिंग बूथ पर अपना आइडी कार्ड लेकर जाएं और नाम कन्फर्म करें

    अब वहाँ पर एक कर्मचारी आपके आइडी कार्ड को चेक करेंगे और आपका नाम सूची मे देखेंगे । यदि आपका नाम वहाँ सूची मे है तभी आप वोट डाल सकते हैं । उसके बाद आपके उंगली पर एक इंक लगाया जाता है और आपको एक पर्ची दी जाती है । साथ ही आपसे एक रजिस्टर पर साइन कराया जाता है ।

  5. इवीएम मशीन मे वोट डालें और वेरफाइ करें

    अब आपको वोट डालना है जिसके लिए आपको एक प्राइवेट कक्ष मे भेज दिया जाता है और इवीएम मशीन सामने रख दी जाती है । साथ ही VVPAT machine मे आपको कन्फर्म रशीद दिखेगी की आपने किस प्रत्याशी को वोट किया है ।

इस तरह से आप आसानी से वोट डाल सकते हैं और भारत मे चुनाव मे अपना योगदान दे सकते हैं । साथ ही यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है की वह वोट दे । यदि आपको कोई भी उम्मीदवार सही न लगे तो आप NOTA के बटन पर वोट कर सकते हैं ।

आधिकारिक वेबसाईट पर इसके बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।