भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

यदि आप राजस्थान मे रहते हैं तो आपके पास भामाशाह कार्ड होगा । इसमे आपका एक भामाशाह कार्ड नंबर होता है जो आपके आइडी कार्ड नंबर की तरह होता है । जैसे की केंद्र सरकार द्वारा आधार कार्ड लागू किया जाता है वैसे ही राजस्थान मे राज्य सरकार के द्वारा पाहले भामाशाह कार्ड दिया जाता था । इसीका नाम बदल कर अब जन आधार कार्ड कर दिया गया है ।

भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

यदि आप भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल आसान है । इसके लिए आपको बस राजस्थान के एसएसओ आइडी लॉगिन पेज पर जाना है और वहाँ पर अपने भामाशाह कार्ड से जुड़े मोबाईल नंबर या sso id से लॉगिन कर लेना है । उसके बाद आप वहाँ पर अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे ।

This is what Jan Aadhar Download Page looks like

भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका –

  1. सबसे पहले अपने फोन के एसएमएस ऐप मे जाएं

    आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर यानि की जो नंबर आपने भामाशाह कार्ड मे दिया था , उसी नंबर वाले मोबाईल फोन मे जाना है और अपना एसएमएस ऐप खोल लेना है ।

  2. वहाँ पर JAN JID <Aadhar Number> एसएमएस करें

    अब आपको वहाँ पर टाइप करना है JAN JID और फिर स्पेस देकर आपको भामाशाह कार्ड से लिंक हुआ आधार नंबर वहाँ टाइप कर देना है । इसको आपको 7065051222 नंबर पर भेज देना है ।

  3. अपना जन आधार आइडी प्राप्त करें

    अब आपको आपका जन आधार नंबर मोबाईल नंबर पर मिल जाएगा । उस नंबर को आप सेव कर ले क्युकी यही नंबर आपका नया आइडी कार्ड नंबर है । राजस्थान मे लागू नए जन आधार कार्ड योजना के तहत आपको इसी नंबर से सभी सुविधाएं मिलेंगे ।

  4. Rajasthan SSO पोर्टल पर जाएं और लॉगिन करें

    अब आपको राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल पर जाना है और वहाँ लॉगिन कर लेना है । उसमे आपको जनआधार कार्ड का खंड मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना है ।

  5. E Card Citizen के खंड मे जाएं

    अब आपको वहाँ पर Jan Aadhaar App मिलेगा जिसमे आपको Enrollment का ऑप्शन दिखेगा । उसपर क्लिक करें और अगले पेज पर आप E Card Citizen पर क्लिक करें । वहाँ से आप अपना Jan Aadhar Card डाउनलोड कर लें ।

तो इस तरीके से आपने जाना की भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं । अन्य जानकारी के लिए राजस्थान सरकार के आधिकारिक Jan Aadhar App पर जाएं ।

Download Jan Aadhar CardClick here