बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी कोड पता करें ऑनलाइन – BOB IFSC Code Finder

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी कोड पता करना चाहते है तो इस आर्टिकल मे उसके बारे मे पूरी जानकारी दी गई है । यहाँ आप जान पाएंगे की बैंक ऑफ बड़ौदा मे आपके ब्रांच का आईएफएससी कोड कैसे पता किया जा सकता हैं और इसका क्या इस्तेमाल है । साथ ही आपको BOB IFSC Code Finder वेबसाईट के बारे मे भी बताया जाएगा । आइए जानते हैं की इस तरीके का इस्तेमाल कैसे होता है ।

Bank of Baroda IFSC Code Search

बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी कोड कैसे पता करें?

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारिक वेबसाईट पर जाएं

    यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा का ifsc कोड पता करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उसके आधिकारिक वेबसाईट www.bankofbaroda.in पर जाना है ।

  2. अब Branches and ATMs के ऑप्शन पर क्लिक करे

    पेज खुलने के बाद आपको सबसे नीचे जाना है और वहाँ पर Branches and ATMs का ऑप्शन खोजना है । उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको ब्रांच और IFSC सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा ।

  3. IFSC Finder पर क्लिक करें

    अब आपको IFSC Code Finder या IFSC Finder के लिंक पर क्लिक कर देना हैं । वहाँ आपको मांगी गई जानकारी डालनी है ।

  4. ब्रांच का डीटेल भरें

    अब आपको वहाँ यह जानकारी डालनी है की आपका ब्रांच कहाँ है । IFSC Code सर्च करने के लिए यह जानकारी डालना जरूरी है । आपको स्टेट का नाम , सिटी का नाम और अपने ब्रांच का चुनाव करना है । इसके बाद फॉर्म सबमिट करें ।

  5. बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी कोड पता करें

    अब आपके सामने बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी कोड आ जाएगा । आप इसका इस्तेमाल किसी भी NEFT या IMPS के लिए कर सकते हैं ।

तो इस तरह से आप IFSC Code निकालने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी कोड फाइन्डर वेब एप इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Bank of Baroda IFSC Code Usage

बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी किस काम मे आता है ?

यदि आप किसी भी अकाउंट मे पैसा ट्रैन्स्फर करना चाहते हैं और इसके लिए आप IMPS या NEFT को माध्यम के रूप मे इस्तेमाल कर रहे हैं , तो आपको अकाउंट नंबर के साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा का आईएफएससी कोड भी इस्तेमाल करना होता है । यह भी देखें – SBI KYC Form PDF

बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच के आईएफएससी कोड से यह जानकारी कन्फर्म होती है की आप जिस इंसान को पैसा भेज रहे हैं उसी के ब्रांच मे वह पैसा जा रहा है ।

अन्य जानकारी के लिए 1800 258 44 55 या 1800 102 44 55 पर संपर्क कर सकते हैं । जन धन योजना के जुड़ी जानकारी के लिए 1800 102 77 88 पर संपर्क करें ।