बैनामा कैसे देखें या बैनामा की नकल ऑनलाइन कैसे देखें ?

अगर आप उत्तर प्रदेश मे रहते हैं और आप जमीन का बैनामा देखना चाहते हैं या संपत्ति का बैनामा की नकल ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपको उसके लिए igrsup.gov.in की वेबसाईट पर जाना होगा । वहाँ आपको जमीन का बैनामा ऑनलाइन देखने की सुविधा प्राप्त होगी । इसके लिए यहाँ दिए गए जानकारी का इस्तेमाल करें ।

Bainama kaise dekhe?

जमीन का बैनामा ऑनलाइन देखने के लिए क्या करें ?

  1. igrsup.gov.in पर जाएँ

    सबसे पहले आपको igrsup.gov.in की वेबसाईट पर जाना है जहां पर संपत्ति का विवरण ऑनलाइन देखने की सुविधा है ।

  2. सम्पत्ति विवरण के लिंक पर क्लिक करें

    अब आपको IGRS UP के वेबसाईट पर सम्पत्ति विवरण के लिंक पर जाना है । वहाँ पर आपको बैनामा की नकल निकालने का ऑप्शन मिलेगा ।

  3. अपना रजिस्टर किया हुआ यूजर आईडी और पासवर्ड डालें

    अब आपको igrsup.gov.in पर रजिस्टर किया हुआ अकाउंट इस्तेमाल करना है । आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड वहाँ दर्ज करना है ।

  4. लॉगिन करें और जमीन का बैनामा ऑनलाइन निकाल लें

    अब आप जमीन का रिकार्ड चेक कर सकते हैं और बैनामा की नकल निकाल सकते हैं ।

बैनामा खारिज कैसे होता है?

ऑनलाइन आरसीसीएसए प्रणाली का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ही बैनामा खारिज हो सकता है । इसके लिए आपको यहाँ दी गई जानकारी काम आएगी ।

  • आरसीसीएसए प्रणाली के वेबसाईट पर जाएं
  • शपथ-पत्र ऑनलाइन आरसीसीएसए पर होंगे ।
  • नामांतरण या फिर बैनामा खारिज-दाखिल का वाद वहाँ दायर हो जाएगा ।
  • अन्य जानकारी के लिए नजदीकी रजिस्टरी ऑफिस मे जाएं

यह भी देखें – जमीन का पुराना रिकार्ड

बैनामा की नकल ऑनलाइन देख सकते हैं क्या ?

जी हाँ , अब आप चाहें तो बैनामा की नकल ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं । इसके लिए आपको IGRS UP की वेबसाईट पर रजिस्टर करना होगा । वहाँ पर आप अपनी जमीन को सर्च करके अपना जमीन के बैनामा की नकल ऑनलाइन देख पाएंगे ।

अन्य जानकारी के लिए https://igrsup.gov.in/igrsup/contactUs पर जाएं और आधिकारिक से संपर्क करें ।