Friday, March 31st, 2023

Atomy India Plan, Registration, How to make money?

Ads

Atomy India Kya Hai? Bharat Me Iski Shuruaat Kab Aur Kaise Hui?

Atomy India एक मल्टीनेशनल कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत साउथ कोरिया के द्वारा साल की गई। भारत में इस कंपनी की शुरुआत साल 2009 को की गई। इस कंपनी के संस्थापक Han-Gill Park हैं। इन्होंने इस कंपनी की स्थापना कोरिया में साल 2009 को की थी। यह कंपनी कोरिया की Beauty Products बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय भारत में गुडगाँव और हरियाणा में स्थित है। भारत में इस कंपनी के तीन डायरेक्टर हैं -जो क्रमशः Shruti Agrawal, Sheikh Imtiyaz Ali और Seok Gyun Kwon है। यह कंपनी Personal Care Products, Beauty Products और भी कई Products बनती है। यह भारत की टॉप 10 मल्टीनेशनल कंपनी में से एक है। कोई भी व्यक्ति इस कंपनी के साथ जुड़कर और इसके प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमा सकता है।

Atomy India से कैसे जुड़े ?

यदि आप इस कंपनी से जुड़ना चाहते है और लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराकर आप इस कंपनी से जुड़ पाएंगे। इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध रूप से पालन करना होगा।

  • Atomy India कंपनी से जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले Atomy India कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट (www.atomy.com) पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आपको Registration का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर हुए ईमेल आईडी दर्ज कर देना होगा। इसके बाद आपको अपने PAN का वेरिफिकेशन कर लेना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको मेम्बरशिप आईडी भेज दी जाती है। अब इस आईडी के द्वारा आप लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज पर login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना Atomy Distribuitor Number और Password दर्ज कर देना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आप प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Atomy India कंपनी की विशेषताएँ

Atomy India कंपनी एक मल्टीनेशनल कंपनी है ,जिसकी निम्नलिखित विशेषताएँ हैं।

  • यदि कोई व्यक्ति इस कंपनी से जुड़ना चाहता है तो इसके लिए किसी भी प्रकार की जोईंग फ़ीस नहीं लगती है।
  • इसके द्वारा आप बहुत ही कम कीमत पर प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।
  • इसमें आप अपने सुविधा के अनुसार प्रोडक्ट्स खरीद और बेच सकते हैं और उचित कमीशन कमा सकते हैं।
  • इस कंपनी के द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की गई है। सामान सीधे आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।
  • यदि आप इस कंपनी को ज्वाइन करते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी पैकेज को खरीदने की जरुरत नहीं होगी।

Atomy India के तहत पैसे कमाने के तरीक़े

यदि आप Atomy India कंपनी से जुड़ते हैं तो आपको सबसे पहले Income Plan को समझना होगा। इसके लिए आपको BV और PV को समझना होगा। इसे जान्ने और समझने के बाद ही आप आसानी से इनकम प्लान को समझ पाएंगे। इस कंपनी के हर प्रोडक्ट पर PV पॉइंट पहले से ही तय होते हैं। यदि आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते या बेचते हैं तो आपको उस पर बोनस मिलता है। आप Atomy India के द्वारा निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

  • General Commission: – General Commission के अंतर्गत जैसे ही आप Sales Representative बनने पर आपकी कमाई तब होती जब आपके downline में 3 लाख PV दोनों साइड पर होती है। इससे आपको 24 $ प्राप्त होंगे। यदि आपकी खुद की PV 3 लाख हो जाती है तो आपको 70 $ प्राप्त होते हैं। अगर आपकी PV 10 लाख से ज्यादा होती है तो आप ED लेवल पर पहुँच पाएंगे।
  • Master Bonus: – Master Bonus के द्वारा आपको हर सप्ताह इनकम मिलता है। इसमें PV पॉइंट्स को पैसे में कन्वर्ट कर दिया जाता है।
  • *Retail Profit: – जब आप एक Atomy Distribuitor बनते हैं तो आपको 1 % से 30 % तक डिस्काउंट मिलता है। यदि आप किसी प्रोडक्ट को काम मूल्य पर खरीदकर एक उचित मूल्य पर बेचते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा होता है।
  • Mastership Promotion & Incentive – Mastership Promotion & Incentive के द्वारा आपको इनकम के साथ-साथ Rewards भी मिलते हैं। यदि आप sales master हैं तो आपको रिवार्ड्स के रूप में इसके प्रोडक्ट्स प्रदान किए जाते हैं।
  • Education Centre Commission – Education Centre Commission के द्वारा आप कई प्रकार से इनकम प्राप्त कर सकते हैं। इस कंपनी के कुल आय का 6% Education Centre Commission के रूप में दिया जाता है। Atomy India Products Categories:- Atomy India कंपनी निम्नलिखित केटेगरी में प्रोडक्ट्स बनाती है।
  • Health Care
  • Home Care
  • Beauty Products
  • Personal Care
  • Food Supplements Atomy India के Benefits: – Atomy India के द्वारा आप निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके द्वारा आपके सेलिंग की क्रेडिबिलिटी बढ़ती है।
  • इस कंपनी से ज्वाइन होने के लिए आपको किसी प्रकार का भुगतान करने की जरुरत नहीं होती है।
  • आप आसानी से इस मल्टीनेशनल कंपनी के साथ काम कर सकते हैं।
  • इससे आपको बिजनेस को समझने का मौका मिलता है।
  • आपकी मेम्बरशिप आईडी से आप दुनिया के किसी कोने से काम कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.