Tuesday, March 21st, 2023

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana – ESIC ABVKY की जानकारी, Claim Form

Ads

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना भारत सरकार के ESIC यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम के द्वारा दी जानी वाली इन्शुरन्स स्कीम है। पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर शुरू की गयी ABVKY यानी अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के आवेदन की प्रक्रिया यहाँ। साथ ही पात्रता और फायदे की जानकारी भी यहाँ दी जा रही है।

Atal Insured Persons Welfare की जानकारी यहाँ है।

About Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की जानकारी

योजना का नामअटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.esic.nic.in/
शुरू होने का साल 2018
इस प्रधान मंत्री से शुरू कियानरेंद्र मोदी
मंत्रालयश्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
डिपार्टमेंटएम्प्लोयी स्टेट इन्शुरन्स कॉर्पोरेशन (ESIC)
आवेदन पत्रयहाँ देखें
सेक्टरInsurance
Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana के बारे में जानकारी
ESIC Notification for Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana – Eligibility Conditions

जो व्यक्ति अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का आवेदन करना चाहता है , उसको इस योजना के लिए पात्र होना जरुरी है। इस योजना की कुछ नियम और शर्त ESIC द्वारा रखे गए हैं। यहाँ इस प्रधानमंत्री बीमा योजना की पात्रता सूची दी जा रही है –

  • इस योजना के क्लेम का फायदा मिलने वक़्त आवेदक बेरोजगार होना चाहिए।
  • बेरोजगार होने से पहले दो साल तक व्यक्ति एक बीमित नौकरी करता हो।
  • बीमित व्यक्ति ने कम से कम 78 दिनों तक भुगतान किया हो।
  • उसकी सभी राशि के पेमेंट हुए हो , उसके या नौकरी देने वाले के द्वारा।
  • बीमित व्यक्ति को किसी गलत आचरण या सजा के तौर पर नौकरी से नहीं निकाला गया हो।
  • बीमित व्यक्ति के बैंक अकाउंट और आधार कार्ड लिंक हो।

ऊपर दिए गए सभी नियम और शर्त पुरे होने पर व्यक्ति अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के फायदे ले सकता है।

ABVKY Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana Benefits

अटल इंसुरेड पर्सन वेलफेयर स्कीम के फायदे यहाँ देख सकते हैं। बीमित व्यक्ति को ESIC बेरोजगार इन्शुरन्स स्कीम के यह फायदे मिलेंगे –

  • आखिरी चार महीने के कमाई के हिसाब से दैनिक सैलरी का 25% भुगतान होगा।
  • नौकरी चले जाने पर अगले 90 दिन तक आर्थिक मदद।
  • इस योजना के बीमा का भुगतान एक जीवनकाल में एक बार किया जाएगा।
  • बीमित व्यक्ति को तीन महीने तक बेरोजगार होने के बाद यह फायदा मिलेगा।

ABKVY Claim – Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana Claim Process

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का इन्शुरन्स क्लेम करने हेतु आपको क्लेम फॉर्म भरना होगा। क्लेम की पूरी प्रक्रिया यहाँ बताई गयी है –

  • नियम के हिसाब से बेरोजगार होने के तीन महीने बाद से भविष्य में कभी भी अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का क्लेम किया जा सकता है।
  • हालाँकि क्लेम के लिए अधिकतम एक साल की अवधि दी गयी है।
  • बीमित व्यक्ति अपना क्लेम ब्रांच ऑफिस में जमा करेगा।
  • ESIC पोर्टल पर अटल बीमित व्यक्ति योजना क्लेम का लिंक दिया गया है।
  • वहां क्लेम पत्र में अपना इन्शुरन्स नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और ब्रांच की जानकारी, आधार नंबर, क्लेम पीरियड और मोबाइल नंबर वहां क्लेम फॉर्म में डालें।
  • फॉर्म AB-1 और फॉर्म AB-2 का प्रिंट निकाल ले।
  • निर्धारित ESIC ब्रांच ऑफिस में सत्यापित फॉर्म और एफिडेविट जमा करें।

ऊपर बताई गयी प्रक्रिया पूरी होने पर आपका अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना क्लेम प्राप्त हो जायेगा।

Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana Claim Form PDF Download Online

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का क्लेम पाने के लिए आपको क्लेम फॉर्म डाउनलोड करना होगा। यहाँ आप पीडीएफ क्लेम फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Download PDF Claim Form.

PM KISAN Yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.