बिहार आंगनवाड़ी अनुदान – ICDS Aangan Labharthi, Aangan Bihar App – Medhasoft (medhasoft bih nic in)

बिहार में आंगनवाड़ी योजना लाभार्थी अपने आंगनवाड़ी अनुदान आवेदन पत्र को ऑनलाइन भर सकते हैं। आंगनवाड़ी लाभार्थी अनुदान के लिए aangan labharthi नाम से ऑनलाइन सेवा शुरू की गयी है।

इसमें कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आंगनवाड़ी के माध्यम से दिए जाने वाले गर्म पका भोजन एवं THR के स्थान पर समतुल्य राशि का सीधे बैंक खाता में भुगतान हेतु ऑनलाइन निबंधन का ऑप्शन बनाया गया है। वहां पर कोई भी http://icdsonline.bih.nic.in/ पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।

बिहार इ लाभार्थी स्थिति यहाँ देखें

Anganwadi Corona Sahayata Anudan Apply Online

बिहार आंगनवाड़ी लाभार्थी medhasoft.bih.nic.in पर जाकर अनुदान आवेदन कर सकते हैं। यह योजना कोरोना के वक़्त आंगनवाड़ी कोरोना सहायता राशि को आंगन लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजने हेति शुरू की गयी है।

Bihar Anganwadi Anudan Online Apply

आंगनवाड़ी ऑनलाइन बिहार कोरोना सहायता फॉर्म कैसे अप्लाई कर सकते हैं ?

  • सबसे पहले ICDS आंगवाड़ी वेबसाइट पर जाएँ।
  • http://icdsonline.bih.nic.in/AANGAN/Main.aspx पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर आंगनबाड़ी कोरोना साहित्य अनुदान के लिंक पर जाए।
  • इसके बाद http://164.100.251.19/AanganPublic/Default.aspx आँगन लाभार्थी पोर्टल खुलेगा।
  • समाज कल्याण विभाग एकीकृत बाल विकास सेवा आवेदन पत्र भर दे।
  • बिहार आंगनवाड़ी अनुदान ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा।

Check – आवास लिस्ट

Anganwadi Labharthi Online Registration Form 2024

ऑनलाइन आंगनबाड़ी आवेदन फॉर्म भरने की विधि यहाँ दी गयी है। Bihar aangan labharthi portal पर बिहार के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पहले से निबंधित बच्चे,स्तनपान कराने वाली महिला तथा गर्भवती महिला से सम्बंधित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन होता है। वहां पर आंगनवाड़ी ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है।

  • आंगनवाड़ी लाभार्थी वेबसाइट पर जाए।
  • वहां ऑनलाइन आँगनवाड़ी अनुदान एप्लीकेशन फॉर्म खोले।
  • http://164.100.251.19/AanganPublic/APP/Registration.aspx पर क्लिक करने ऑनलाइन आंगनवाड़ी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • आंगन लाभार्थी अपने जिले का नाम चुने।
  • परियोजना, पंचायत और आंगनवाड़ी का नाम चुने।
  • आवेदन पत्र में मांगी गयी जानकारी और दस्तावेज की सुचना दे।
  • आंगनवाड़ी अनुदान आवेदन फॉर्म जमा कर दे।

आपका आंगन लाभार्थी अनुदान जारी कर दिया जायेगा। PM किसान लाभार्थी स्थिति देखे

Anganwadi Online Application – Documents Required

आंगनवाड़ी अनुदान के लिए जरुरी दस्तावेज और जानकारी ये हैं –

  • पति या पत्नी की जानकारी और आधार कार्ड
  • आवेदक की श्रेणी – सामान्य , अति पिछड़ा , पिछड़ा, अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति
  • आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट की जानकारी और आईएफएससी कोड
  • लाभार्थी का विवरण

ये सभी जानकारी आंगनवाड़ी ऑनलाइन फॉर्म भरने के समय जरुरी है।

योजना का नामआंगनवाड़ी अनुदान ( कोरोना सहायता अनुदान योजना)
संस्थापकसमाज कल्याण विभाग , बिहार सरकार
ऑनलाइन पोर्टलएकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS)
लाभार्थीआंगनवाड़ी में रजिस्टर्ड आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चे, स्तनपान कराने वाली महिला और गर्भवती महिला
उद्देस्यआंगनवाड़ी से दिए जाने वाले भोजन एवं THR के जगह समतुल्य राशि का अनुदान स्वरुप लाभार्थी के बैंक खाता में भुगतान
आवेदनhttp://164.100.251.19/AanganPublic/APP/Registration.aspx

ICDS Anganwadi Labharthi List 2024

ICDS आंगनवाड़ी केंद्र सूची जिलावार तरीके से यहाँ से पीडीऍफ़ में देखे –

Banka
Bhojpur
Echamparan
Jamui
Katihar
Lakhisarai
Munger
Nawada
Rohtas
Sharsa
Sitamarhi
Vaishali
Arwal
Begusarai
Buxar
Gaya
Jehanabad
Khagriya
Madhepura
Muzaffarpur
Patna
Samastipur
Shekhpura
Siwan
Wchamparan
Aurangabad
Bhagalpur
Dharbhanga
Gopalganj
Kaimur
Kisanganj
Madhubani
Nalanda
Purnia
Saran
Sheohar
Supaul

संबल योजना पंजीयन स्थिति ऑनलाइन देखे

Aangan Bihar – Official Aangan Labharthi App

आंगनवाड़ी अनुदान आंगनवाड़ी आवेदन के लिए आंगन बिहार अप्प भी डाउनलोड किया जा सकता है। आंगन बिहार अप्प की जानकारी यहाँ दी गयी है –

Name of App : Aangan Bihar – Aangan Labharthi App

Category : Government

Requirement : Android

Rating 3.6 (500+)

Price: 00.00


Click here to download

Medhasoft – बिहार सरकार E Kalyan स्टूडेंट लॉगिन, रिपोर्ट (medhasoft.bih.nic.in)

बिहार सरकार विद्यार्थियों के लिए नए योजना लाती है और स्कालरशिप या अन्य राज्य सरकार की योजनाओं (मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, और मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना , शिक्षा विभाग, बिहार सरकार) के जरिये उनको बेनिफिट देती है। यह सुविधा उनको DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के अंतर्गत दिया जाता है। Medhasoft (medhasoft.bih.nic.ln) बिहार सरकार की आधिकारिक इ कल्याण विभाग की वेबसाइट है।

medhasoft.bih.nic.in वेबसाइट पर कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी होती है। यहाँ बिहार के सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन और लॉगिन डाटा होता है। आंगनवाड़ी योजना और अन्य अनुदान भी Medhasoft के जरिये बिहार के छात्रों को मिलते हैं।

Medhasoft क्या है ?

Medhasoft या medhasoft bih nic in बिहार सरकार की कल्याण विभाग पोर्टल है। वहां पर सभी कल्याण विभाग के सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है। बिहार सर्कार विद्यार्थियों को जो भी स्कालरशिप यानीछात्रवृत्ति देती है , उसका पंजीकरण Medhasoft पर होता है।

आंगनवाड़ी अनुदान भी Medhasoft पर अप्लाई किया जाता है। इ कल्याण की अन्य वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/ भी है। medhasoft और edu dbt bihar की वेबसाइट पर संयुक्त रूप से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और PFMS स्कालरशिप योजनाओ का भुगतान किया जाता है।

Medhasoft Student Data – E labharthi

Medhasoft पर सभी सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट की डाटा एंट्री की जाती है। सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का पंजीकरण होता है। फिर बिहार इ लाभार्थी पोर्टल पर स्टूडेंट लिस्ट अपलोड होती है ताकि उनको स्कालरशिप और अन्य अनुदान का भुगतान किया जा सके।

medhasoft.bih.nic.in पर डाटा एंट्री करने के पहले विद्यालय के स्कूल एडमिन को वहां पंजीकरण करना होता है। पंजीकरण के पश्चात Medhasoft एक ओटीपी भेजता है। Medhasoft OTP वेरिफिकेशन होने के बाद ही नए स्टूडेंट की डाटा एंट्री हो सकती है।

How to get Medhasoft OTP for registration?

Medhasoft की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन या डाटा एंट्री करने के लिए एक ओटीपी की जरुरत होती है।

  • Medhasoft की वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाएँ।
  • वहां अपने जिले का नाम चुने और लॉगिन करें।
  • इसके बाद विद्यालय का DISE कोड दर्ज़ करें और मोबाइल नंबर डालें।
  • वेरिफिकेशन कोड डालकर OTP अनुरोध करें।

इस प्रकार आपको रजिस्ट्रेशन के लिए medhasoft bih nic in पर ओटीपी मिल जायेगा।

Medhasoft new student entry

नए स्टूडेंट की डाटा एंट्री करने के लिए medhasoft bih nic in लॉगिन पेज पर जाएँ। वहां स्कूल लॉगिन करें और उसके बाद यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • medhasoft स्कूल डैशबोर्ड में जाएँ।
  • वहां स्टूडेंट डिटेल्स के ऑप्शन में जाएँ।
  • नई स्टूडेंट एंट्री ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद मेधा सॉफ्ट इ लाभार्थी रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।
  • वहां छात्र की जानकारी डालें और डाटा एंट्री करें।

Medhasoft District Wise Status Report

medhasoft पर जिलावार तरीके से रिपोर्ट उपलब्ध होती है। जिसे भी स्कूल रिपोर्ट या विद्यार्थी रिपोर्ट चाहिए हो , वो medhasoft रिपोर्ट पेज पर जाकर डिस्ट्रिक्ट वाइज रिपोर्ट चेक कर सकता है।

medhasoft पर एंट्री किये गए स्टूडेंट की लिस्ट

S.NoDistrict NameTotal EntryEstimated StudentPercentage
1SITAMARHI62571064637596 %
2BHAGALPUR50244151990896 %
3NAWADA38303440257095 %
4SAMASTIPUR74394877948795 %
5KAIMUR28445329953894 %
6DARBHANGA64100067528894 %
7NALANDA44438947173094 %
8SAHARSA34431437400192 %
9MADHUBANI73249978796692 %
10KISHANGANJ29827032234092 %
11KHAGARIA31053933792691 %
12SHEOHAR12399013510091 %
13PURBI CHAMPARAN86249894080391 %
14JEHANABAD16945118531391 %
15KATIHAR52837758581090 %
16PURNIA59859866409090 %
17ROHTAS47836752587490 %
18BEGUSARAI54886960603790 %
19PASHCHIM CHAMPARAN62519269419290 %
20JAMUI35554839773489 %
21VAISHALI51382958354288 %
22BHOJPUR41679247231488 %
23SUPAUL37502742823087 %
24PATNA62086771339487 %
25SHEIKHPURA10842112723485 %
26ARARIA49129157325585 %
27BANKA33970439599785 %
28MADHEPURA35636641894185 %
29GAYA64260774805185 %
30LAKHISARAI17807921125284 %
31AURANGABAD40336147482284 %
32MUZAFFARPUR76285789750584 %
33MUNGER21122924983484 %
34GOPALGANJ39178746860783 %
35BUXAR26467031626383 %
36SIWAN43902552404483 %
37ARWAL12377615427380 %
38SARAN62649379016479 %
medhasoft.bih.nic.in स्टूडेंट लिस्ट

Medhasoft Login – Student, School, Official

  • Medhasoft School Login – Click here to login
  • Requirement – School DISE ID, Mobile number, OTP, Verification Code
  • Medhasoft Official Login – Click here to login
  • Requirements – User ID, Password

Medhasoft Payment Status Report Check

कोई भी विद्यार्थी या स्कूल Medhasoft पर भुगतान की स्थिति या पेमेंट स्टेटस चेक कर सकता है। इसके लिए आपको यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करना है –

  • Medhasoft की इ लाभार्थी वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां पेमेंट स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • डिस्ट्रिक्ट , ब्लॉक और स्कूल का चयन करें।
  • उसके बाद क्लास और सेक्शन का चयन करें।
  • अकाउंट नंबर से पेमेंट स्टेटस देखने के लिए लाभार्थी का अकाउंट नंबर डालें।
  • उसके बाद वहां ‘show’ बटन पर क्लिक करे।
  • Medhasoft पेमेंट स्टेटस रिपोर्ट आपको मिल जाएगी।

Check – Elabharthi Payment Status

Medhasoft Contact Number of District Co-coordinators

Medhasoft से सम्बंधित किसी जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर की जगह डिस्ट्रिक्ट संचालक का नंबर रहता है। यहाँ दिए गए सूची में से आप अपना जिले के कोऑर्डिनेटर का नंबर देख सकते हैं।

Medhasoft संपर्क संख्या सूची

S.NoDistrict NameCoordinator NameContact Number
1.ARARIAABHINABH8698711829
2.ARWALADARSH8292825106
3.AURANGABADALI ASHAR ARFI9199859999
4.BANKAAMIT KUMAR9631745438
5.BEGUSARAIANUJ TIWARY8010970256
6.BHAGALPURAVINAS KUMAR9472969884
7.BHOJPURBHANU8076797894
8.BUXARRAJ KUMAR9534547098
9.DARBHANGAKRISHNA KUMAR7070459447
10.GAYAINDRAJEET8986294256
11.GOPALGANJKUMAR SHUBHAM9905858074
12.JAMUIMANISH9122821532
13.JEHANABADIRSHAAD7870540058
14.KAIMURMD.KAMAL8789990524
15.KATIHARMD. RASHID9525794238
16.KHAGARIANAVNEET9097763413
17.KISHANGANJNIRAJ8595078272
18.LAKHISARAISHUBAM9905858074
19.MADHEPURAPERWEZ9507637005
20.MADHUBANIRAGHVENDRA7739256720
21.MUNGERRAJ KUMAR9534547098
22.MUZAFFARPURKRISHNA KUMAR8789410978
23.NALANDASHAMASHAD9310898241
24.NAWADARANDHIR9399528992
25.PASHCHIM CHAMPARANSHAKTI9430804884
26.PATNASHAMSHER9931682196
27.PURBI CHAMPARANADARSH8292825106
28.PURNIAINDRAJEET8986294256
29.ROHTASSUNNY SINHA8210981309
30.SAHARSASWETABH SUMAN9973385015
31.SAMASTIPURVIJAY7970340258
32.SARANRAJNISH GUPTA9097751443
33.SHEIKHPURAVINAY SINGH7503893075
34.SHEOHARVIKAS9661431171
35.SITAMARHIVINAY SINGH7503893075
36.SIWANVINIT8969762669
37.SUPAULRAJNISH SHARMA9122679167
38.VAISHALIVICHITRA9472164560

Aangan Labharthi – FAQ

aanganpublic app registration क्या है?

aanganpublic app registration पंजीकरण करने की आधिकारिक वेबसाइट है। वहां पर आँगन लाभार्थी पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन होता है।

Aangan Labharthi Portal क्या है ?

आंगन लाभार्थी पोर्टल आंगनवाड़ी अनुदान के आवेदन करने की वेबसाइट है। वहां कोई भी आंगनवाड़ी सहायिका, या लाभार्थी अपना अकाउंट डिटेल देख सकते हैं।

ICDS क्या है ?

ICDS समाज कल्याण विभाग के आँगन लाभार्थी ऐप का पोर्टल है। इसे एकीकृत बाल विकास सेवा पोर्टल भी कहते हैं।

3 thoughts on “बिहार आंगनवाड़ी अनुदान – ICDS Aangan Labharthi, Aangan Bihar App – Medhasoft (medhasoft bih nic in)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *