AirtelTez Login Portal, Airtel Payment Bank Retailer Login and Airtel Mitra Login

Airteltez portal या Airtel Payment bank retailer portal Airtel Payment Bank एक आधिकारिक पोर्टल है जहा एयरटेल मित्र लॉगिन कर सकते हैं और एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं । एयरटेल तेज लॉगिन वेबसाईट पर कोई भी एयरटेल भुगतान बैंक का रीटैलर ऑनलाइन लॉगिन कर सकता है । इस आर्टिकल मे हम आपको airtel payment bank portal login की जानकारी देंगे और बताएंगे की Airteltez login के लिए आपको क्या करना होगा ।

Airteltez Login – Airtel Tez Portal Login

Airteltez portal पर लॉगिन करने के लिए आपको यहाँ बताए गए नियम का पालन करना है । इसके बाद आप Airtel Payment Bank के new tez portal पर लॉगिन कर सकते हैं ।

  1. Get an Airtel LAPU Number for Airteltez Login

    यदि आप Airtel Payment Bank के लिए लॉगिन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध रूप से पालन करना होगा। इसके लिए आपको LAPU नंबर की जरुरत होगी।

  2. Go to Airteltez Portal website.

    सबसे पहले आपको Airtel Payment Bank के आधिकारिक वेबसाइट (http://www.airtel.in ) पर जाना होगा। airteltez com नाम की कोई आधिकारिक वेबसाईट नहीं है । इसलिए सिर्फ Official Airteltez Portal पर ही जाएं ।

  3. Open the Airteltez homepage.

    अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाता है। वहाँ आपको New Airtel Tez पोर्टल लिखा हुआ मिलेगा । आप ध्यान दें की वेबसाईट का अड्रेस portal.airtel.com हो ।

  4. Enter Airtel Retailer Number and Get OTP.

    अब नए पेज पर आपको Retailer का मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो जाएगा।

  5. Verify OTP for Airteltez Portal login.

    अब OTP को Verify करने के बाद आपको Login करना होगा।

अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है। इस पेज को अपडेट किया गया है। इस पेज पर Bank की Facilities की जानकारी दी गई है। अब आप आगे काम कर सकते हैं। इस तरह आप Airtel Tez Login कर सकते हैं ।

Also check – यूट्यूब ऐप डाउनलोड

Airtel Mitra Login – एयरटेल पेमेंट बैंक मित्र लॉगिन

अब हम आपको बताएंगे की Airtel Mitra App Login कैसे करते हैं और Airtel Mitra Retailer Login के लिए आपको क्या करना होगा । एयरटेल बैंक मित्र लॉगिन की अफिशल मोबाईल ऐप्लकैशन पर जाकर आप आसानी से Airtel Mitra Portal ओपन कर सकते हैं और लॉगिन कर सकते हैं ।

Airtel Mitra Login App पर लॉगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको Play store पर जाकर Airtel Mitra App को डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको इसे ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ परमिशन आएँगे ,जिन्हे आपको “Allow ” करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है ,जहाँ आपको LAPU नंबर दर्ज करके Forget Password के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको “Verify ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड प्राप्त होगा ,जिसे आपको दर्ज करना होगा।
  • अब आपको “Submit ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नया पेज ओपन हो जाता है जहां आपको OTP और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको “Submit ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका Airtel Mitra Login पूरा हो जाता है और आप इसका उपयोग सकते हैं।

Also check – JIO partner Central

Airtel Payment Bank Retailer Login – Airtel Retailer Login

अगर आप एक Airtel Bank Retailer हैं और आप Airtel retailer portal पर लॉगिन करना चाहते हैं , तो उसके लिए आपको यहाँ बताए गए तरीके से लॉगिन करना होगा.

Airtel Payment Bank Retailer Login लॉगिन कैसे करें ?

यदि आप Airtel Payment Bank के Retailer हैं और Login करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Airtel Payment Bank के आधिकारिक वेबसाइट (http://portal.airtelbank.com ) पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Login Panel पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और एयरटेल पेमेंट बैंक का पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको “Login ” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Airtel Payment Bank का डैशबोर्ड ओपन हो जाता है।
  • यहाँ आपको Airtel Payment Bank की सभी Services देख सकते हैं -जैसे Money Transfer ,Bill Payment ,Cash Drop .
  • यहाँ आपको Airtel Payment Bank का सर्टिफिकेट भी देख सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप लॉगिन करके आप काम कर सकते हैं।

Airtel Thanks App Login

Airtel Thanks App के लिए लॉगिन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको Play store पर जाकर Airtel Thanks App को डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको इसे ओपन करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज पर आपको “Lets Start ” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Allow करना होगा ,अब आपको लोकेशन को भी Allow करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Next ” बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Language सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद फिर से आपको “Next ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपसे आपका इंटरेस्ट पूछा जाएगा ,दिए गए ऑप्शन में से किसी एक को आपको सेलेक्ट करके फिर से “Next ” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आपको “Not Now ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको “Get Started ” के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब कुछ मैसेज आएँगे ,जिन्हे आपको Allow करना होगा।
  • अब “Done ” बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है।
  • इस प्रकार आपका लॉगिन पूरा हो जाता है और आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

Update 2024 – Airteltez website portal has issued new BC Agent Advisory. You can visit the website https://portal.airtelbank.com/RetailerPortal/ and check for the new advisory.

Airteltez BC Agent

  • As much as possible, Airtel BC Agents should educate the customer in their local language.
  • BC Agent should not exaggerate the product to customer while dealing.
  • BC Agents should not charge any fees other than what’s mentioned on compliance poster.
  • For cash collected from customer, BC Agents should issue a receipt.
  • Ensure all records are well documented.
  • Maintain adequate amount of M-cash.

Airtel Login FAQs

How to get lapu number in airtel mitra login?

If you want to get a LAPU Number, please consult local Airtel Distributor. He can give you a new AIrtel LAPU Number.

What is lapu number in airtel mitra?

LAPU Number in Airtel Mitra Login App is the SIM number of Airtel retailers.

what is SUK in airtel mitra app?

SUK in in airtel mitra app stands for Start Up Kit.

How to become airtel recharge retailer?

You will have to fill a retailer registration form or you can visit the local Airtel distributor and become an airtel recharge retailer.

Can anyone use Airtel Tez Login page?

No, only airtel retailers and distributors can use the Airtel tez portal login option.

What SIM is required for Airtel Tez Login?

SIM card required for Airteltez login is a retailer’s SIM.