अकाउंट एक्शन रिक्वायर्ड को कैसे हटाये? – Google Account Action Required Solution

अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं और आपके फोन पर लगातार अकाउंट एक्शन रिक्वाइर्ड नाम का नोटफकैशन आता है , तो हो सकता है आज हम आपको इसका सही उपाय बताएं । गूगल प्ले सर्विसेज़ का यह एरर हमेशा आपको आपके फोन के नोटफकैशन बार मे दिखता होगा । यदि आप भी अकाउंट एक्शन रिक्वाइर्ड की समस्या से परेशान है तो हम आपको यहाँ इसको हटाने का तरीका सीखा रहे हैं । सबसे पहले जानते है की यह नोटफकैशन क्यूँ आता है ।

अकाउंट एक्शन रिक्वायर्ड का कारण

गूगल प्ले सर्विस को अच्छे से काम करने के लिए आपके गूगल अकाउंट से लॉगिन करना जरूरी होता है । पर कभी कभी हम किसी कारण से उस अकाउंट को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं जिसका हमने गूगल प्ले सर्विसेज़ मे लॉगिन करने के लिए इस्तेमाल किया था । हम गूगल अकाउंट को या तो पर्मानेंटली डिलीट कर देते हैं या उस अकाउंट के लॉगिन मे कोई दिक्कत आने के कारण छोड़ देते हैं ।

वैसे स्थिति मे यदि आप गूगल अकाउंट एक्शन रिक्वाइर्ड का एरर देखते हैं तो हो सकता है की गूगल प्ले सर्विसेज़ के ठीक से काम न करने के कारण आपको यह एरर मिल रहा है । अब जानते हैं की अकाउंट एक्शन रिक्वाइर्ड तो कैसे हटाए अपने फोन से ।

अकाउंट एक्शन रिक्वायर्ड को कैसे हटाये?

अपने एंड्रॉयड फोन के नोटफकैशन से अकाउंट एक्शन रिक्वायर्ड को कैसे हटाये?

  1. सबसे पहले अपने फोन का होम खोल ले ।

  2. फोन का मेनू खोल ले

  3. सेटिंग के आइकान पर क्लिक करें

  4. अकाउंट के सेक्शन मे जाएं

  5. सिंक के ऑप्शन पर क्लिक करें

  6. गूगल अकाउंट का ऑप्शन चुने

  7. वहाँ आपको आपके सभी गूगल अकाउंट दिखाई देंगे

  8. जिस अकाउंट का अकाउंट एक्शन रिक्वायर्ड एरर आपको मिल रहा है , उसको क्लिक करें

  9. अब आपके सामने रिमूव अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा

  10. इसके बाद वार्निंग को पढ़ें एवं समझ कर कन्फर्म करें

  11. अब आप रिमूव अकाउंट पर क्लिक कर दें

  12. इसके बाद आप अपना फोन रिस्टार्ट करें

अब आपके फोन मे जो अकाउंट एक्शन रिक्वायर्ड को कैसे हटाये का प्रॉब्लेम आ रहा था वह सॉल्व हो गया होगा । यदि आपकी समस्या खतम हो गई है तो यह जानकारी आप अपने दोस्तों से भी शेयर जरूर करें ।

यह भी देखें – डाउनलोड सॉफ्टवेयर

Google Account Action Required FAQs

क्या इस तरीके से गूगल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा ?

जी नहीं । अगर आप अपने फोन से गूगल अकाउंट रिमूव करेंगे तो वह हमेशा के लिए डिलीट नहीं होगा । आप दोबारा भी उस अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे ।

क्या रिमूव अकाउंट करने से सारी जानकारी चली जाएगी ?

आपके फोन मे जो भी जानकारी उस गूगल अकाउंट के माध्यम से होगी सिर्फ वही जानकारी आपके फोन से जाएगी । अन्य अकाउंट से जुड़ी कोई जानकारी भी आपके फोन से रिमूव नहीं होगी ।

अकाउंट एक्शन रिक्वायर्ड का क्या मतलब है ?

अकाउंट एक्शन रिक्वायर्ड का मतलब है की आपके फोन मे उस गूगल अकाउंट से जुड़ी कुछ जानकारी गूगल को चाहिए जिस से ऑथेन्टकैशन सही से हो सके ।

मैं पासवर्ड भूल गया हूँ, तो अकाउंट एक्शन रिक्वायर्ड को कैसे ठीक करें?

अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो आप रेसेट कर सकते हैं । हालांकि अकाउंट रिमूव करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं होती है ।

क्या मैं किसी अन्य गूगल अकाउंट को बिना हटाए यह प्रॉब्लेम सॉल्व कर सकता हूँ ?

हाँ, आपको अकाउंट एक्शन रिक्वायर्ड हटाने के लिए सिर्फ उसी अकाउंट को हटाना है जिसका एरर आ रहा है । अन्य किसी अकाउंट का इस से कोई संबंध नहीं है ।