आहार झारखण्ड गॉव इन ट्रांजेक्शन चेक करें – aahar.jharkhand.gov.in

झारखण्ड आहार ट्रांसक्शन रिपोर्ट की जांच करें – यदि आप झारखण्ड के निवासी हैं तो आप झारखण्ड पडीएस पोर्टल पर जाकर transaction report ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपके Jharkhand ration card district का नाम और Ration dealer का नाम पता होना चाहिए। आहार झारखण्ड के वेबसाइट पर जाकर आप ट्रांजेक्शन रिपोर्ट निकाल सकते हैं। Check Jharkhand Ration Card Application Form.

Check how to know transaction report at aadhar jharkhand portal.

आहार झारखण्ड गॉव इन ट्रांजेक्शन रिपोर्ट

यदि आप अपने राशन कार्ड डीलर के सभी वितरण के डाटा को डाउनलोड करना चाहते हैं , तो क्रय विक्रय की जानकारी और राशन ट्रांजेक्शन का विवरण https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर आपको मिलेगा। इसके लिए यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करें।

झारखण्ड आहार पोर्टल पर राशन वितरण ट्रांजेक्शन की जानकारी कैसे ले ?

  1. aahar.jharkhand.gov.in पर जाएँ
  2. ट्रांजेक्शन रिपोर्ट का पेज खोलें
  3. राशन डीलर के जिले का चयन करें
  4. ब्लॉक या नगर निगम का चयन करें
  5. अपना झारखण्ड आहार राशन डीलर चुने
  6. तारीख का चयन करें
  7. सर्च बटन पर क्लिक करें
  8. झारखण्ड आहार गॉव इन ट्रांजेक्शन निकाल ले

इस प्रकार आप ऑनलाइन डीलर aahar jharkhand transaction चेक कर सकते हैं। Check Bihar Ration Card Here.

आहार झारखण्ड गॉव इन पर राशन वितरण की ट्रांजेक्शन लिस्ट

आहार झारखण्ड पोर्टल पर आप ऑनलाइन राशन वितरण की रिपोर्ट भी देख सकते हैं। आत्मा निर्भर भारत योजना के अंतर्गत दिए गए अनाज और उस से सम्बंधित सभी ट्रांजेक्शन लिस्ट यहां दी गयी है।

आहार झारखण्ड राशन ट्रांजेक्शन लिस्ट 2024

District NameRice Distributed Quantity (In Kg)Pulse Distributed Quantity (In Kg)
Garhwa102101844
Chatra1220404
Kodarma19810328
Giridih2810702
Deoghar3802
Godda77301772
Sahibganj1800358
Pakur2380694
Dhanbad6602
Bokaro350030
Lohardaga720402
Purbi Singhbhum75101206
Palamu51801458
Latehar37701052
Hazaribagh30110240
Ramgarh139014
Dumka2680662
Jamtara1430378
Ranchi56806
Khunti12490138
Gumla48501752
Simdega4610656
Pashchimi Singhbhum4540912
Saraikela-Kharsawan3330716

aahar.jharkhand.gov.in transaction report types

जानिये की आहार झारखण्ड गॉव इन पर कौन कौन से ट्रांसक्शन बताये जाते हैं। दरअसल झारखण्ड राशन कार्ड रिपोर्ट में विक्रेता यानि राशन डीलर की रिपोर्ट तो बताई ही जाती है ,साथ ही राशन कार्ड धारक यानी होल्डर्स से सम्बंधित ट्रांसक्शन भी वहां देखे जा सकते हैं।

Type of transaction reports shown on aahar.jharkhand.gov.in website

  • राशन वितरण – मासिक वितरण की रिपोर्ट (NFSA), मासिक वितरण आत्म निर्भर योजना , मासिक वितरण (Non-NFSA)
  • विक्रेता – विक्रेता विवरण यानी डीलर की जानकारी , आवंटन रिपोर्ट , स्टॉक रिपोर्ट , कार्ड होल्डर ट्रांसक्शन रिपोर्ट

यह सभी जानकारी और विवरण आपको आधिकारिक झारखण्ड आहार पोर्टल पर मिल जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर जाएँ।

Check Digital Ration Card Name List here.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *