Aadhaar Consent Document for SSPMIS – आधार सहमति दस्तावेज

Aadhar Consent Document PDF Download – जब आप SSPMIS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करते हैं , तो आपको वहां कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं। उनमे आधार कार्ड और आधार सहमति दस्तावेज या आधार कंसेंट डॉउमेंट फॉर SSPMIS होता है। यह एक फॉर्म होता है जो आपको भरके अपलोड करना होगा। आज हम आपको आधार कंटेंट डॉक्यूमेंट की जानकारी देंगे।

What is Aadhaar Consent Document?

Aadhar Consent Document वह दस्तावेज होता है जिस से आप पेंशन बैंक अकाउंट में आधार जमा करने की सहमति SSPMIS को देते हैं। इस डॉक्यूमेंट में आपकी व्यक्तिगत जानकारी के साथ आपके आधार कार्ड की जानकारी होती है। या प्रमाण पत्र UIDAI के माध्यम से पेंशन अकाउंट को आधार के इस्तेमाल का हक़ देता है।

Aadhar Consent Document for SSPMIS Download

आधार सहमति दसवतावेज SSPMIS के लिए डाउनलोड करना होगा। यह एक पीडीएफ फाइल में डाउनलोड होगी। इसके बाद आप इस डॉक्यूमेंट को प्रिंट कर ले। अपनी जरुरी जानकारी भरके आप वापस उसको SSPMIS रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अपलोड कर दे।

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Download PDF

Aadhar Sahmati Dastavej

जब आप डॉक्यूमेंट डाउनलोड करेंगे , तो आपको उसमे तीन चीज़ें मिलेंगी –

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन पत्र (प्रपत्र 1)
  • सहमति प्रपत्र 1
  • सहमति प्रपत्र 2

आपको यह तीनो फॉर्म भरने हैं और SSPMIS आधार कंसेंट डॉक्यूमेंट की जगह पर अपलोड करने हैं।

देखिये – Elabharthi Payment Status | SSPMIS भुगतान की स्थिति | लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *