Aadhaar Card Correction – आधार कार्ड ठीक कैसे करे ?

आधार कार्ड ठीक करने के लिए ुइदई की वेबसाइट पर आधार कार्ड अपडेट या करेक्शन नाम से ऑनलाइन सर्विस होती है। आधार कार्ड में आप जन्म तिथि यानी डेट ऑफ़ बर्थ, अपना आधार कार्ड एड्रेस चेंज, आधार कार्ड नाम करेक्शन सहित अन्य सुधार कर सकते हैं। https://uidai.gov.in/ पर आधार कार्ड ठीक करने का तरीका दिया जाता है। वहां आपको पहले आधार नंबर या UID नंबर से आधार कार्ड खोजना होता है। उसके बाद आप आधार कार्ड करेक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं।

इ आधार कार्ड करेक्शन प्रक्रिया यहाँ दी गयी है।

E Aadhar Card Correction Online – uidai gov in

इ आधार के आधिकारिक वेबसाइट ुइदई गॉव इन पर आप ऑनलाइन आधार कार्ड करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड की जानकारी जैसे एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ और पंजीकृत मोबाइल नंबर की जरुरत होती है। वेरिफिकेशन करने के लिए मोबाइल नंबर पर मिले आधार कार्ड ओटीपी या TOTP की जरुरत होती है।

आधार कार्ड ठीक करने का ऑनलाइन तरीका

ऑनलाइन आधार कार्ड ठीक करने के लिए आपके पास दो तरीके है। पहला तरीका है SSUP पोर्टल पर आधार कार्ड में सुधार करे। इसके लिए आपको SSUP लॉगिन पेज यानी https://ssup.uidai.gov.in/ssup/login.html पर लॉगिन करना होगा।

  • आधार कार्ड सुप पोर्टल पर जाएँ।
  • वहां SSUP लॉगिन पेज खोले।
  • अपना आधार कार्ड ठीक करने के लिए लॉगिन करे।
  • आधार कार्ड नंबर या वर्चुअल आईडी डालें।
  • वेरिफिकेशन कोड यानी कॅप्टचा कोड डाले।
  • आधार कार्ड सुधार हेतु मोबाइल नंबर पर मिले आधार कार्ड ओटीपी को डाले।
  • m aadhar app से TOTP निकल कर भी आधार कार्ड करेक्शन कर सकते हैं।
  • जो जानकारी बदलनी है वो वहाँ करेक्शन फॉर्म में डालें।
  • आधार कार्ड करेक्शन डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • अपनी अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी उरन नंबर (URN) सेव कर ले।

आधार कार्ड उरन नंबर ( URN number) से आप बाद में आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस या अपडेट स्टेटस देख सकते हैं।

ration.jantasamvad.org ration status check

Change Aadhar Card Details at Aadhar Card Correction Center

आधार कार्ड सुधार करने के लिए आधार कार्ड करेक्शन सेण्टर पर भी जा सकते हैं। ुइदई द्वारा स्थापित आधार कार्ड केंद्र पर आधार कार्ड ठीक करने की व्यवस्था होती है। इसके लिए आपको आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म भरना होता है। उस फॉर्म में आपको अपनी जानकारी और सुधार करने उद्देस्य जैसे आधार कार्ड एड्रेस चेंज, आधार कार्ड जन्म तिथि परिवर्तन, आधार कार्ड नाम चेंज या मोबाइल नंबर चेंज करने का ऑप्शन चुनना होता है। आप आधार कार्ड पिन कोड भी बदल सकते हैं।

आधार कार्ड करेक्शन सेण्टर पर प्रतिनिधि होता है। कॉमन सर्विस सेण्टर या CSC के माध्यम से भी आधार कार्ड ठीक किया जा सकता है।

आधार कार्ड करेक्शन केंद्र पर आधार कार्ड ठीक करने का तरीका

  • अपने नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र पर जाएँ
  • वहां आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म ले और उसके डिटेल भरे।
  • आधार कार्ड के जिस जानकारी की सुधार करनी है वो चुने
  • नयी जानकारी डाले और उसके वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी डाले।
  • करेक्शन फॉर्म आधार कार्ड सेण्टर प्रतिनिधि को दें
  • अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी कन्फर्म करे
  • बायोमेट्रिक यानी फिंगर प्रिंट से वेरीफाई करे
  • आधार कार्ड ठीक होने के बाद SRN यानी सर्विस रिक्वेस्ट नंबर नोट कर ले
  • सुधार का acknowledgement रशीद ले ले।

आधार कार्ड में जानकारी बदलने के लिए आधार कार्ड करेक्शन सेण्टर पर अपना इ आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर ले जाएँ।

Bihar Anganwadi Apply

Aadhar Card Mobile Number Update

आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं होती है। आपको अपना आधार कार्ड मोबाइल अपडेट करने के लिए आधार कार्ड केंद्र में जाना होता है।

  • आधार कार्ड केंद्र में करेक्शन फॉर्म मांगे
  • उसमे पुराना आधार कार्ड मोबाइल नंबर डाले
  • नया मोबाइल अपडेट करने के लिए डाले
  • अपना फिंगर प्रिंट वेरीफाई करे
  • आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म जमा करे और अपडेट रिक्वेस्ट नंबर नोट करे
  • सुप पोर्टल (ssup) पर मोबाइल नंबर अपडेट स्टेटस चेक कर ले।

आधार कार्ड मोबाइल नंबर ठीक करने के लिए आपको पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ ले जाना होगा। साथ ही आधार कार्ड की कॉपी और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करना जरुरी है।

E Aadhar card correction services

इ आधार कार्ड करेक्शन ऑनलाइन करने के लिए ुइदई गॉव इन पर ये सुविधाएँ उपलब्ध हैं –

  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर करेक्शन
  • आधार कार्ड नाम चेंज
  • आधार कार्ड एड्रेस चेंज
  • आधार कार्ड फादर नाम करेक्शन
  • आधार कार्ड पिन कोड चेंज
  • आधार कार्ड डेट ऑफ़ बर्थ (जन्म तिथि) करेक्शन

ऊपर दी गयी सभी सुविधाएँ आधार कार्ड करेक्शन सेण्टर पर उब्लब्ध होती हैं।

Aadhar Card Correction Form Online

ऑनलाइन आधार कार्ड ठीक करने या सुधार के लिए आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। उसमे आपको आधार कार्ड ठीक करने की डिटेल और सुधार का उद्देस्य लिखना होगा। साथ ही आपको आधार करेक्शन डॉक्यूमेंट का फोटोकॉपी संलग्न करना होगा।

करेक्शन सेण्टर पर जमा करने के लिए आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म पीडीएफ में डाउनलोड किया जा सकता है। पीडीएफ करेक्शन फॉर्म या अपडेट फॉर्म को प्रिंट करना होता है। उसके बाद उस आधार अपडेट फॉर्म में अपनी जानकारी लिखनी होती है।

पूरी तरह से भरा गया आधार करेक्शन फॉर्म आधार कार्ड करेक्शन सेण्टर प्रतिनिधि को देना होता है। उसके बाद वह एप्लीकेशन फॉर्म जमा किया जाता है और आपको रशीद दे दी जाती है।

आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड – डाउनलोड करें।

Aadhar Card Correction Form – How to fill?

आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म कैसे भरें?

इसके लिए आपको आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म में यह जानकारी देनी होगी –

  • आधार करेक्शन फॉर्म के पहले खंड में आपको आधार कार्ड नाम करेक्शन करने की सुविधा होती है। यदि आपको नाम की स्पेलिंग चेंज करनी हो तो पहले खंड में आप अपना आधार कार्ड नाम सुधार कर सकते हैं। ध्यान रहे की आपको नाम का प्रूफ साथ में देना होगा।
  • आधार करेक्शन फॉर्म के दूसरे खंड में डेट ऑफ़ बर्थ या उम्र चेंज कर सकते हैं। आपकी जन्म तिथि DD MM YYYY के फॉर्मेट में लिखना होगा।
  • तीसरे खंड में आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने की सुविधा होती है। आपको अपना नया एड्रेस वहां लिखना होगा। एड्रेस सुधार हेतु आपको एड्रेस प्रूफ साथ ले जाना होगा।

Documents Required for Aadhar Card Correction/Update

आधार कार्ड करेक्शन करने के लिए दिए गए डॉक्यूमेंट या दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

आधार कार्ड चेंज हेतु डॉक्यूमेंट (POI)

  1. पासपोर्ट
  2. पैन कार्ड
  3. राशन / पीडीएस फोटो कार्ड
  4. वोटर आई.डी.
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6. सरकारी फोटो आईडी
  7. NREGA जॉब कार्ड
  8. फोटो पहचान पत्र
  9. शस्त्र लाइसेंस
  10. फोटो बैंक एटीएम कार्ड
  11. फोटो क्रेडिट कार्ड
  12. पेंशनर फोटो कार्ड
  13. स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  14. कैट फोटो पासबुक
  15. CGHS / ECHS फोटो कार्ड
  16. डाक विभाग द्वारा नाम और फोटो वाला पता कार्ड
  17. राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किए गए फोटो वाले पहचान का प्रमाण पत्र
  18. विकलांगता आईडी कार्ड / विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
  19. भामाशाह कार्ड
  20. मान्यता प्राप्त आश्रय घरों या अनाथालयों का प्रमाण पत्र
  21. सांसद या विधायक या एमएलसी या नगर पार्षद, ग्राम पंचायत प्रमुख या मुखिया द्वारा फोटो युक्त पहचान पत्र
  22. फोटो के साथ विवाह प्रमाण पत्र
  23. RSBY कार्ड
  24. उम्मीदवारों की तस्वीर वाली एसएसएलसी बुक
  25. तस्वीर के साथ एसटी / एससी / ओबीसी प्रमाण पत्र
  26. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) / स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी), जिसमें नाम और तस्वीर है
  27. नाम और फोटोग्राफ वाले स्कूल प्रमुख द्वारा जारी किया गया स्कूल रिकॉर्ड
  28. बैंक पास बुक जिसमें नाम और फोटोग्राफ हो
  29. नामांकन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी किए गए नाम और फोटो वाले पहचान पत्र।
  30. नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा जारी नाम, डीओबी और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र

आधार जन्म तिथि करेक्शन डॉक्यूमेंट की सूची

  • जन्म प्रमाणपत्र
  • एसएसएलसी बुक / प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी की गई जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
  • एक प्रमाण पत्र (नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर ) या आईडी कार्ड जिसमें फोटो और जन्म तिथि (डीओबी) हो, विधिवत हस्ताक्षरित और सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी
  • मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • किसी भी सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई मार्कशीट
  • सरकारी फोटो आईडी कार्ड / फोटो पहचान पत्र जो पीएसयू द्वारा जारी किया गया है जिसमें डीओबी है
  • केंद्रीय / राज्य पेंशन भुगतान आदेश
  • केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना फोटो कार्ड या भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) / स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी), जिसमें नाम और जन्म तिथि शामिल है
  • स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी किए गए स्कूल के रिकॉर्ड का नाम, जन्मतिथि और फोटोग्राफ की तारीख
  • नामांकन, अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाणपत्र प्रारूप पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी नाम, डीओबी और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र।
  • नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा जारी नाम, डीओबी और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र

Click here to check ration card status by aadhar.

Leave a Reply 1

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Beerned

Beerned

Ha muj parmat chaae