फ्री राशन – हरियाणा में मुफ्त राशन कैसे मिलेगा?

हरियाणा सरकार ने राज्य के गरीबों के लिए कोरोना महामारी के वक़्त मुफ राशन देने का ऐलान किया है। हरियाणा सरकार राशन कार्ड धारकों के साथ ही उनको भी मुफ्त राशन देगी जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। अगर आपको फ्री राशन चाहिए तो हम आपको बता रहे है की हरियाणा में मुफ्त राशन कैसे मिलेगा और कहाँ अप्लाई करना होगा।

हरियाणा में फ्री राशन कैसे मिलेगा ?

हरियाणा सरकार ने फ्री राशन के लिए सभी राशन कार्ड सेण्टर को अवगत करा दिया है। साथ ही अधिक संख्या में जरुरतमंदो के लिए नए राशन कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेण्टर बनाये जायेंगे। सरकारी स्कूल और अन्य सरकारी कार्यालयों में मुफ्त राशन बांटने के लिए व्यवस्था की जाएगी।

सरकार ने पंद्रह हज़ार से काम आय वालों की एक सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। हरयाणा में गरीब लोगों को एक हज़ार रूपये मासिक अलग से देने की योजना बनायीं जा रही है।

हरियाणा में बिना राशन कार्ड के फ्री राशन कैसे मिलेगा ?

जिन गरीब परिवारों के पास हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है , या उनके पास पहले से राशन कार्ड नहीं है , उनको बिना राशन कार्ड के फ्री राशन देने की घोषणा हुई है।

हरियाणा में फ्री राशन पैकेट बनाये जा रहे हैं। मासिक पैकेट हर परिवार को बिना राशन कार्ड के दिया जायेगा। इसके लिए कोई आवेदन करने की जरुरत नहीं है।

हरियाणा में फ्री राशन से सम्बंधित जानकारी

हरियाणा सरकार मुफ्त राशन किसे दे रही है?

हरियाणा में रहने वाले वो लोग जिनकी मासिक आय गरीबी रेखा के नीचे की है , उन सभी गरीबों को फ्री राशन हरियाणा सरकार देगी।

हरियाणा में फ्री राशन के लिए राशन कार्ड जरुरी है ?

नहीं , कोरोना के वक़्त लॉक डाउन में हरियाणा सरकार ने फ्री राशन विदाउट राशन कार्ड होल्डर्स योजना शुरू की है। इसमें सरकार राशन कार्ड नहीं है तो भी आपको अनाज देगी।

देखिये बिहार राशन कार्ड लिस्ट २०२०

हरयाणा में राशन कार्ड धारकों को कितना फ्री राशन मिलेगा ?

हरियाणा में राशन कार्ड होल्डर्स को जितना राशन मिलता है , कोरोना लॉक डाउन में उस से दोगुना राशन मिलेगा। हर परिवार को जितना राशन लिस्ट में आल्लोट किया गया है उस से डबल राशन सरकार द्वारा दिया जायेगा। ये दोगुना राशन बस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में जो लोग है उनको ही मिलेगा।

मेरे पास राशन कार्ड नहीं है , मुझे कितना राशन मिलेगा?

अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको हरियाणा सरकार द्वारा दो महीने का राशन फ्री में मिलेगा। दैनिक जागरण के हिसाब से बीपीएल, एओवाई व ओपीएच परिवारों को मुफ्त राशन देने की व्यवस्था है।

9 thoughts on “फ्री राशन – हरियाणा में मुफ्त राशन कैसे मिलेगा?

  1. Humne Apna form Jama Kiya Hai likhna form Ke Apna status Nahin dekh sakta kya fayda free ration ke liye form Jama kiya tha Aadhar Card se Milta Hai

    1. Abhi rasan janta samvad org website ka server down chal raha hai. Wapas aane ke baad koi jaankaari milegi. Hm v wait kar rahe hai sarkar ke response ka.

  2. I don’t have ration card but mere adhar card haryana ka hai n main delhi me rahti hu ration kaise milega

  3. mera or meri wise ka naam papa k ration card mai nahi hai….ab mujhe ration kaise milega..?

  4. Mere pass apl ration card h dipo wale anaj Nahi dete Kya Karu bataye kehte h apl me kuchh Nahi Milta

  5. Mere pass apl ration card h dipo wale anaj Nahi dete Kya Karu bataye kehte h apl me kuchh Nahi Milta Haryana se bhiwani se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *