10 एमबी वाले गेम डाउनलोड करें – Download Game Apps Less Than 10 MB

इंटरनेट पर की तरह से मोबाईल गेम्स उपलबद्ध है जिनमे PUBG, Freefire, Clash of Clans, ये सब कुछ मशहूर ऐप है । हालांकि ये सभी गेम काफी ज्यादा साइज़ के होते हैं । अगर आप चाहते हैं की हम आपको 10 MB वाला गेम apps डाउनलोड करने का तरीका बताएं , तो यहाँ हम आपको वैसे ही ऐप्स की लिस्ट दे रहे हैं । ये सभी गेम इतने कम एमबी के हैं की आप आसानी से स्लो नेटवर्क पर भी इन्हे डाउनलोड कर सकते हैं । इन गेम्स को खेलने मे आपका साधारण स्मार्टफोन भी हैंग नहीं करेगा ।

10 एमबी वाले गेम कौन से हैं ?

यहाँ हम आपको कुछ ऐसे गेम्स बात रहे हैं जो की दस एमबी से कम के हैं –

10 एमबी से कम वाले गेम ऐप्स की लिस्टडाउनलोड करने का लिंक
Dr. DrivingDr. Driving – Apps on Google Play
Basketball ShootBasketball Shoot – Apps on Google Play
ArcheryArchery – Apps on Google Play
Stick HeroStick Hero – Apps on Google Play
Play TennisPlay Tennis – Apps on Google Play
Soccer KicksSoccer Kicks (Football) – Apps on Google Play
Ultimate FootballUltimate Soccer – Football – Apps on Google Play
Racing MotoRacing Moto – Apps on Google Play

तो दोस्तों , इस तरह आप ऊपर दिए गए सभी गेम्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । ये सभी गेम आपको 10 एमबी से कम के ही हैं । अगर आप और भी गेम्स या ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर पर जाकर सर्च कर सकते हैं ।

Also check – फल काटने वाले गेम्स

10 एमबी से कम वाला गेम एप डाउनलोड करने के फायदे

क्या आप जानते हैं की आप अगर ज्यादा साइज़ का गेम डाउनलोड करेंगे , तो आपका फोन हैंग भी हो सकता है । दरअसल जब गेम ज्यादा एमबी का होता है तो वैसे मे गेम आपके फोन का RAM ज्यादा इस्तेमाल करता है । आपके फोन की मेमोरी ज्यादा खपत होती है और आपका फोन हैंग करने लगता है । उसके बाकी फीचर्स सही से काम नहीं करते हैं । Whatsapp, Calling, SMS, YouTube, Facebook, Instagram जैसे अन्य ऐप सही से काम नहीं करते हैं ।

इसके अलावा फाइल के लोड होने और डाउनलोड होने मे भी काफी ज्यादा समय लगता है । इस कारण से लोग कम एमबी यानि Less than 10 MB गेम ऐप को खोजते हैं ।

Low MB गेम्स कैसे खोज सकते हैं ?

जब आप प्ले स्टोर पर जाते हैं तो वहाँ आप लो एमबी गेम सर्च कर सकते हैं । वहाँ आप जब भी कोई गेम डाउनलोड करने के लिए ऐप का डाउनलोड लिंक क्लिक करते हैं तो वहाँ आपको सबसे पहले नीचे स्क्रॉल करना है । सबसे नीचे जाने के बाद आपको वहाँ पर गेम से संबंधित जानकारी मिलेगी । उस जानकारी मे आपको उस गेम का साइज़ MB मे दिया मिलेगा ।

इस तरह से आप पता कर पाएंगे की कौन सा गेम कितने एमबी का है । इसके बाद जब आप चाहें तो उस गेम को डाउनलोड या इंस्टॉल कर सकते हैं ।

also check – कार वाले गेम्स डाउनलोड

क्या 10 एमबी वाले गेम फ्री हैं ?

जी हाँ दोस्तों, हमने जो भी गेम्स ऊपर दिए हैं वो सभी फ्री गेम्स हैं । ये सारे गेम आप प्ले स्टोर पर जाकर मुफ़्त मे डाउनलोड कर सकते हैं । आप चाहें तो इन सभी गेम्स के एपीके फाइल डाउनलोड करके इंस्टॉल भी कर सकते हैं ।

हालांकि हम आपको यही सलाह देंगे की गेम कभी भी प्ले स्टोर की आधिकारिक वेबसाईट से ही डाउनलोड करें ।

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *